
जब शाहरुख खान को कॉल कर विक्की ने कहा- यार मैंने कटरीना से जल्दी शादी कर ली
AajTak
फिल्म डंकी में विक्की कौशल पहली बार शाहरुख खान संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं. शाहरुख ने विक्की के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी रिलीज के तर्ज पर है. फिल्म में शाहरुख पहली बार सक्सेफुल डायरेक्टर रहे राजकुमार हिरानी संग काम करते नजर आने वाले हैं. हालांकि इस फिल्म में ऐसी कई चीजें हैं, जो शाहरुख के लिए पहली बार होने वाली है. डायरेक्टर समेत उनके को-एक्टर्स भी हैं, जिनके साथ उन्होंने पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया है.
रेड चिलीज द्वारा जारी किए गए वीडियो इंटरव्यू में शाहरुख ने विक्की संग साथ काम करने के एक्सपीरियंस को अपने विटी अंदाज में शेयर किया है. शाहरुख बताते हैं, ' फिल्म करने के दौरान मैं विक्की कौशल का नींबू ब्रदर बन चुका हूं. लोग ब्लड ब्रदर्स बनते हैं, लेकिन हम यहां नींबू ब्रदर्स बन गए हैं. हमारे बीच का प्यार काफी बढ़ गया है. इनफैक्ट कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है.'
शाहरुख आगे कहते हैं, 'प्यार इतना ज्यादा हो चुका है कि कई बार विक्की मुझे कॉल कर कहता है कि यार, मैंने कटरीना संग थोड़ी जल्दी शादी कर ली है. अगर शादी नहीं होती, तो मैं आपसे कर लेता. तो कुछ इस तरह के रिलेशनशिप हम शेयर करने लगे हैं.'
हिरानी उस दारू की सीन को एक्सप्लेन करते हुए कहते हैं, हां फिल्म में एक शॉट है, जहां आप और विक्की दारू पीकर क्लास अटेंड करते हैं. उस सीन को पूरा करने के बाद मैंने देखा है कि विक्की आपको नींबू चटाते हैं. बीच में शाहरुख कहते हैं, हां सर अब ये तो हर वीकली हो गया है कि हम एक ही नींबू चाटते हैं.
हालांकि, अगर विक्की की किस्मत साथ देती, तो वो इससे पहले भी शाहरुख संग स्क्रीन स्पेस जरूर शेयर करते. दरअसल विक्की ने जबतक है जान फिल्म के लिए शाहरुख के दोस्त का ऑडिशन दिया था. इस ऑडिशन में कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट में विक्की शुमार भी हुए थे, लेकिन फाइनल कास्ट तक उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. इस रोल को शारिब हाशमी ने बाद में निभाया था. शारिब के लिए यह किरदार टर्निंग पॉइंट साबित भी हुआ. यहां से उन्हें इंडस्ट्री में कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी मिले थे.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











