
जब शक्ति कपूर के डायलॉग को बोलने पर 35 लोगों खानी पड़ी जेल की हवा
AajTak
फिल्म तोहफा में शक्ति कपूर द्वारा बोला गया फेमस डायलॉग 'आऊ ललीता' आज भी फैंस के बीच पॉपुलर है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस डायलॉग ने 35 लोगों को जेल की हवा खिला दी थी. शक्ति कपूर की जुबानी जानें आखिर क्या था माजरा..
शक्ति कपूर का नाम इंडस्ट्री के टॉप विलेन में शुमार है. अपने विलेन किरदार के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहने वाले शक्ति की यही अदा उन्हें सबसे जुदा करती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि शक्ति बॉलीवुड में विलेन को एक नया आयाम दिया है.More Related News













