
जब 'लल्ली' बनकर भारती सिंह के साथ किया शाहरुख खान ने एक्टर, रोने लगीं कॉमेडियन
AajTak
कॉमेडियन भारती सिंह ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ इमोशनल पलों को याद किया है. भारती कहती हैं उन्हें यकीन नहीं था कि शाहरुख खान ऐसा करेंगे, लेकिन उन्होंने किया.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दिल के भी बादशाह हैं. कई लोगों ने उनकी दरियादिली की तारीफ की है. हाल ही में, कॉमेडियन भारती सिंह ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ इमोशनल पलों को याद किया है. भारती कहती हैं उन्हें यकीन नहीं था कि शाहरुख ऐसा करेंगे, लेकिन उन्होंने किया.
शाहरुख बने थे लाली
हाल ही में एक बातचीत में, कॉमेडी नाइट्स बचाओ शो के बारे में बात करते हुए भारती कहती हैं कि आखिर वो शो उनके लिए इतना खास क्यों है. भारती कहती हैं, “मैं इंडस्ट्री में नई थी. कुछ दिन पहले ही गांव से आई थी. मुझे यकीन नहीं था कि शाहरुख खान लल्ली का गेटअप करेंगे. मुझे यह भी नहीं पता था कि यह कितना भव्य होगा. मैंने मन्नत नहीं देखा था. तो, मैंने उनसे पूछा, 'सर, क्या आप लल्ली (भारती का ऑनस्क्रीन रोल) के तौर पर काम करेंगे.''
भारती आगे कहती हैं, लेकिन शाहरुख खान तुरंत हां कर देते हैं. जब मैंने उन्हें विग दी, तो उन्होंने मेरे कैरेक्टर की पूरी कॉस्टयूम मांगी, जो कि एक फ्रॉक थी. उन्होंने कॉस्टयूम पहना तो मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई. भारती कहतीं हैं, मैं अमृतसर के एक गरीब परिवार से मुंबई आई थी. यहां मैंने शाहरुख खान से कुछ कहा और उन्होंने तुरंत पूरा कर दिया. ये मेरे जीवन का बेहद ही खास पल था. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं.
शाहरुख खान कॉमेडी नाइट्स बचाओ में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. जहां भारती सिंह एक कंटेस्टेंट थीं. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान लल्ली के रूप में दिख रहे हैं. इस क्लिप में शाहरुख मजाक में कहते हैं, “पहले ही लोग जो हैं समझते नहीं हैं कि मैं माचो हीरो हूं. ये देखने के बाद थोड़ी बहुत जो रही होगी वो भी खत्म हो जाएगी.'' इसके बाद भारती इमोशनल होकर शाहरुख को गले लगा लेती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपनी अगामी फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी हैं. वहीं, भारती सिंह इन दिनों कलर्स का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स होस्ट कर रही हैं. वो अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ पॉडकास्ट भी करती हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










