
जब राकेश रोशन को लगी थी गोली, ऋतिक को किया फोन- घर से मत निकलना...
AajTak
साल 2000 में फिल्ममेकर राकेश रोशन को दो लोगों ने उनके ऑफिस के बाहर गोली मार दी थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उन्होंने गोली लगने के बाद अपने बेटे ऋतिक को कॉल करके उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी थी.
फिल्ममेकर राकेश रोशन का जीवन उनके लिए आसान नहीं रहा है. उनकी जिंदगी ऐसी लगती है कि मानो वो सिर्फ संघर्ष करने के लिए ही बने हैं. जब उनके पिता लेजेंडरी म्यूजिक डायरेक्टर रोशन नागरथ का निधन हुआ, तब उनपर पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई थी. उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया लेकिन उन्हें काफी समय तक सफलता नहीं मिल पाई थी.
लेकिन फिर जब उन्होंने फिल्में डायरेक्ट करने का सोचा, तब जाकर उनकी किस्मत में एक बड़ा बदलाव आया. उन्होंने अपने ही डायरेक्शन में अपने बेटे ऋतिक को भी लॉन्च किया. उनके बेटे की फिल्म भी खूब चली लेकिन ये खुशी उनके लिए ज्यादा लंबी नहीं टिक पाई थी. ऋतिक की फिल्म 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के ठीक एक हफ्ते बाद, राकेश रोशन पर गोली चलाई गई थी.
जब राकेश रोशन को लगी थी गोली
उनपर ये हमला अंडरवर्ल्ड के द्वारा कराया गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उन्होंने गोली लगने के बाद अपने बेटे ऋतिक को कॉल करके उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी थी. फिल्ममेकर ने बताया, 'जब मुझे गोली लगी, मेरा ड्राइवर बहुत घबरा गया था.'
मैंने उससे कहा कि तुम लंबी सांस लो और गाड़ी चलाओ. तब तक मुझे मालूम नहीं पड़ा था कि मेरे शरीर पर गोली लग गई है. हम लोग पहले सीधा पुलिस स्टेशन गए क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि जो मेरे शूटर होंगे वो आसपास होंगे. और अगर ऐसा हुआ तो पुलिस उन्हें पकड़ लेगी. इस दौरान मुझे अहसास हुआ कि मेरी शर्ट खून से गीली हो गई है. खून काफी बह रहा था तो मैंने अपना खून रुमाल से रोकने की कोशिश की.
'गोली लगने के बाद ऋतिक को किया था कॉल'

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











