
जब नेहा कक्कड़ का गाना सुन बोले अनु मलिक- खुद को थप्पड़ मारने का मन कर रहा
AajTak
इस समय सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर वे इंडियन आइडल के ऑडिशन में गाना गा रही हैं. अब उनका गाना सुन जज अनु मलिक ने ऐसा रिएक्शन दिया है कि सभी हैरान रह गए हैं.
सिंगर नेहा कक्कड़ ने कम समय में खुद को बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन का तमगा दिलवा लिया है. उनका हर गाना सुपरहिट भी साबित होता है और उनकी लोकप्रियता भी को बढ़ाने वाला रहता है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए नेहा को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं. उन्होंने कई रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है. जब नेहा कक्कड़ का गाना सुन कर अनु मलिक ने मारा अपने आप को थप्पड़😂😂 pic.twitter.com/aHSSbN7tWw जब नेहा का गाना सुन अनु मलिक भड़केMore Related News













