
जब निक जोनस का हुआ एक्सीडेंट, प्रियंका चोपड़ा को सिंगर के इस भाई ने दी थी खबर, जानें क्यों
AajTak
जब यह एक्सीडेंट हुआ तब प्रियंका पति के पास नहीं थीं. ऐसे में निक जोनस ने अपने बड़े भाई केविन जोनस को प्रियंका चोपड़ा तक इस खबर को पहुंचाने का जिम्मा दिया था. अब निक ने एक टॉक शो में खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था. निक जोनस Olympic Dreams Featuring Jonas Brothers नाम के शो के सेट पर बाइक से गिर गए थे और उनकी पसली टूट गई थी. हालांकि जब यह एक्सीडेंट हुआ तब प्रियंका पति के पास नहीं थीं. ऐसे में निक जोनस ने अपने बड़े भाई केविन जोनस को प्रियंका चोपड़ा तक इस खबर को पहुंचाने का जिम्मा दिया था. अब निक ने एक टॉक शो में खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. निक जोनस के भाई ने दी थी प्रियंका को खबरMore Related News













