
जब क्लैश से नहीं डरे स्टार्स, थिएटर्स में रिलीज हुईं बड़ी फिल्में, किसने जीता पब्लिक का दिल?
AajTak
शुक्रवार बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. एक तरफ विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' है. दूसरी तरफ रणबीर कपूर की 'एनिमल'. ये पहला मौका नहीं है. जब दो बड़े स्टार्स की मूवीज एक ही तारीख पर रिलीज की गई हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर बॉलीवुड मूवीज के क्लैश हो चुके हैं.
1 दिसंबर 2023 की तारीख बॉलीवुड फैंस के लिए एक यादगार तारीख बन गई. शुक्रवार बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. एक तरफ विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' है. दूसरी तरफ रणबीर कपूर की 'एनिमल'. दोनों ही फिल्मों का एक ही तारीख पर रिलीज होना मतलब एंटरटेनमेंट का डबलडोज मिलना. दोनों मूवीज को फैंस और क्रिटिक्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कौन बाजी मारेगा. ये आने वाले दिनों में पता चलेगा.
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है. जब मेकर्स और स्टार्स ने फिल्म की रिलीज डेट नहीं टाली है. इससे पहले भी कई मौकों पर बॉलीवुड मूवीज के क्लैश हो चुके हैं. जानते हैं कि ऐसे में किस फिल्म ने दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस किया है.
'गदर 2' Vs 'OMG 2' ज्यादा दूर नहीं जाते हैं. पहले इस साल की शुरूआत की ही बात कर लेते हैं. 11 अगस्त को सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2' ने थिएटर्स में दस्तक दी. 'गदर 2' का पहले से ही चारो ओर बज बना हुआ था. पर अक्षय कुमार इस बज से नहीं डरे और पहले से ही जो डेट फिक्स थी, उसी तारीख पर फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया. दोनों ही फिल्मों ने फैंस का प्यार जीता. पर कलेक्शन के मामले सनी देओल की 'गदर 2' बाजी मार ले गई.
'घातक' Vs 'सपूत' ऐसा नहीं था सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों का आमना-सामना पहले नहीं हुआ था. 27 साल पहले 8 नवंबर 1996 को सनी की फिल्म 'घातक' रिलीज हुई थी. इसी दिन अक्षय की 'सपूत' भी रिलीज की गई. दोनों स्टार्स के बीच हुए फिल्मी मुकाबले में 'घातक' दुनियाभर में अपना डंका बजाने में कामयाब रही.
'गदर एक प्रेम कथा' Vs 'लगान' 2001 में आमिर खान 'लगान' लेकर हाजिर हुए, तो दूसरी तरफ सनी ने 'गदर एक प्रेम कथा' के जरिए गदर मचा दी थी. दोनों ही फिल्में अपने आप में बेहद खास थीं. दर्शकों के लिए 'लगान' और 'गदर एक प्रेम था' में से किसी एक को चूज करना मुश्किल रहा. दोनों ही फिल्मों ने जनता का प्यार भी पाया और बॉक्स ऑफिस पर इतिहास भी रचा.
'दिलवाले' Vs 'बाजीराव मस्तानी' रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' और संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' के साथ भी क्लैश हो चुका है. दोनों ही मूवीज 18 दिसंबर 2015 को रिलीज हुई थी. एक तरफ 'दिलवाले' में शाहरुख खान-काजोल की जोड़ी थी. दूसरी ओर 'बाजीराव मस्तानी' में फैंस दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह को साथ देखने के लिए बेकरार थे. दोनों फिल्मों में से 'बाजीराव मस्तानी' हिंदी सिनेमा की यादगार मूवीज में से एक बन गई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












