
जन्मतिथि से जानें किस क्षेत्र में बनेगा आपका करियर, ऐसे करें पता
AajTak
क्या आप जानते हैं कि इंसान की जन्मतिथि से भी उसके करियर और रोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें पता की जा सकती हैं. दरअसल, इंसान की जन्मतिथि कुंडली में ग्रहों की स्थिति को उजागर करती है और इससे उसकी कार्य कुशलता और करियर के लिए बेहतर विकल्प को देखा जा सकता है.
अक्सर आपने ज्योतिषविदों को हाथ की लकीरें देखकर भविष्य बताते देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसान की जन्म तिथि से भी उसके करियर और रोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें पता की जा सकती हैं. दरअसल, इंसान की जन्म तिथि कुंडली में ग्रहों की स्थिति को उजागर करती है और इससे उसकी कार्य कुशलता और करियर के लिए बेहतर विकल्प को देखा जा सकता है.
अगर जन्म तिथि 01, 10, 19 या 28 हो तो जातक का संबंध सूर्य और मंगल से होता है. इनके लिए प्रशासन, चिकित्सा, तकनीक का क्षेत्र उत्तम होता है. लकड़ी और औषधि का व्यवसाय भी इनके अनुकूल होता है. रोजगार में समस्या होने पर इन्हें ताम्बा धारण करना चाहिए. नित्य प्रातः सूर्य को जल जरूर अर्पित करना चाहिए.
यदि जन्म तिथि 02, 11, 20 या 29 हो तो ऐसे लोगों का संबंध चन्द्र और शुक्र दोनों से होता है. ऐसे लोगों के लिए कला, अभिनय, संगीत, सौंदर्य और जल का क्षेत्र उत्तम होता है. जल, अस्पताल, रेस्टोरेंट और सौंदर्य का व्यवसाय भी इन्हें रास आता है. रोजगार में समस्या होने पर इन्हें चांदी का छल्ला धारण करना चाहिए. शिव जी की खूब उपासना करनी चाहिए.
जन्म तिथि 03, 12, 21 या 30 होने पर जातक का संबंध बुध और बृहस्पति से होता है. इनके लिए शिक्षा, सलाहकारिता, वकालत और बौद्धिक क्षेत्र को उत्तम माना जाता है. इन्हें स्टेशनरी, शिक्षा और धर्म कार्य में भी खूब लाभ होता है. रोजगार में समस्या होने पर इन्हें सोने की रिंग धारण करना चाहिए. साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए.
जन्म तिथि 04, 13, 22 या 31 होने पर जातक का संबध राहु और चन्द्रमा से होता है. इनके लिए तकनीकी, औषधि, ज्योतिष, तंत्र-मंत्र आदि के क्षेत्र उत्तम होते हैं. इन्हें इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और सलाहकारिता के क्षेत्र भी रास आते हैं. रोजगार में समस्या होने पर इन्हें स्टील का छल्ला पहनना चाहिए. इन्हें हर हाल में शिवजी की नियमित उपासना करनी चाहिए.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











