
छह साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने लूटपाट के दौरान हत्या का लगाया आरोप
AajTak
पश्चिम बंगाल के हुगली में 6 साल के एक बच्चे की अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. बच्चे की मां ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने कहा कि उनका बेटा घर में सोया हुआ था और पत्नी बेटी को लाने के लिए उसके स्कूल गई थी. वो घर का दरवाजा बंद करना भूल गई थी.
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में छह साल के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान बच्चे का गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के वक्त घर में बच्चा अकेला था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी बेटी को पास के स्कूल से लाने के लिए गई थीं और घर का दरवाजा बंद करना भूल गई थीं. उस समय उनका बेटा निखिल बिस्वास (6) पहली मंजिल पर सो रहा था.
लूटपाट के लिए बेटे की हत्या: परिजन
जब मां बेटी को लेकर वापस लौटीं, तो उन्होंने निखिल को बिस्तर पर बेसुध पड़ा पाया. जब वह नहीं जागा, तो परिवार ने पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नबो बिस्वास ने शुक्रवार को बताया कि घर से 50,000 रुपये कैश और गहने गायब हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बदमाशों ने खाली घर देखकर लूटपाट की और निखिल को इसलिए मार दिया ताकि वह शोर न मचा सके.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई गिरोह घर में घुसा था या नहीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि निखिल के माता-पिता, बहन और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









