
चेहरे पर खून-आंखों में आक्रोश, रश्मिका का खूंखार अवतार, रिलीज हुआ 'मैसा' का फर्स्ट लुक
AajTak
अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी 'मैसा' एक ऐसी कहानी लग रही है, जिसमें एक महिला योद्धा की हिम्मत और जज्बे को दिखाया जाएगा. फिल्म के पोस्टर में रश्मिका मंदाना को एकदम खूंखार अवतार में देखा जा सकता है. राश्मिका का ऐसा रूप पहले कभी नहीं देखा गया है.
पैन इंडिया की सबसे पॉपुलर हीरोइन रश्मिका मंदाना का देशभर में जबरदस्त फैनबेस है. फैंस बेसब्री से रश्मिका के नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार करते हैं. अब रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म 'मैसा' का जोरदार ऐलान कर दिया गया है. शुक्रवार, 27 जून की सुबह 'मैसा' का पहला पोस्टर रिलीज किया. 'पुष्पा 2: द रूल' के बाद रश्मिका की ये एक और पैन इंडिया फिल्म है.
अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी 'मैसा' एक ऐसी कहानी लग रही है, जिसमें एक महिला योद्धा की हिम्मत और जज्बे को दिखाया जाएगा. फिल्म के पोस्टर में रश्मिका मंदाना को एकदम खूंखार अवतार में देखा जा सकता है. राश्मिका का ऐसा रूप पहले कभी नहीं देखा गया है. उनके चेहरे का तेज और जोश साफ नजर आता है.
रश्मिका का खूंखार अवतार
रश्मिका मंदाना इस प्रोजेक्ट को लेकर खुद भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने फिल्म का टाइटल और लुक अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक खास कैप्शन लिखा है. रश्मिका लिखती हैं, 'मैं हमेशा आपको कुछ नया... कुछ अलग... कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं. और ये... वैसा ही एक प्रोजेक्ट है. एक ऐसा किरदार जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया... एक ऐसी दुनिया जहां मैं पहले कभी नहीं गई... और मेरा ऐसा रूप जिसे मैंने खुद भी अब तक नहीं देखा था. ये गुस्से से भरा है... बहुत दमदार है... और बिलकुल असली है. मैं थोड़ी घबराई हुई हूं लेकिन बहुत खुश भी हूं. मैं सच में इंतजार नहीं कर सकती कि आप सब देखें हम क्या बना रहे हैं. और ये तो बस शुरुआत है.'
बताया जा रहा है कि ये एक जबरदस्त इमोशनल एक्शन फिल्म है, जो गोंड जनजाति की दिलचस्प और अनदेखी दुनिया में लेकर जाती है. 'मैसा' को डायरेक्टर रविंद्र पुल्ले बना रहे हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैसा दो साल की मेहनत का नतीजा है. हम चाहते थे कि इस फिल्म की दुनिया, उसका लुक, किरदार और कहानी, हर एक चीज बिलकुल सही हो. और अब हम तैयार हैं ये कहानी दुनिया को सुनाने के लिए.'
इसके अलावा रश्मिका मंदाना के पास आने वाले समय में कई जबरदस्त प्रोजेक्ट्स लाइनअप में हैं. वह जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी 'थामा' में नजर आएंगी. फिल्म 'पुष्पा 3' में भी वह अपने आइकॉनिक किरदार श्रीवल्ली के रूप में लौटेंगी. इसके साथ ही 'द गर्लफ्रेंड' और 'रेनबो' जैसी फिल्मों में वह इमोशन से भरे, अलग-अलग तरह के किरदार निभा रही हैं.













