
चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस ने जीतू पटवारी को क्यों बनाया प्रदेश अध्यक्ष? ये हैं वजहें
AajTak
MP News: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने कमल नाथ से प्रदेश अध्यक्ष का पद लेकर जीतू पटवारी को सौंप दिया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के इस फेरबदल को लेकर जातीय संतुलन साधने की बात कही जा रही है.
कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश में कमल नाथ (Kamal nath) की जगह जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने ये फैसला तब लिया है, जब भाजपा के सीएम के साथ ही डिप्टी सीएम शपथ ले चुके हैं. माना जा रहा है कि भाजपा की तरह कांग्रेस ने जातीय संतुलन साधने की कोशिश की है. कमल नाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के साथ ही सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले 50 वर्षीय जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. जीतू पटवारी ने राजनीति के अनुभवी कमल नाथ की जगह ली है.
इसी के साथ पूर्व राज्य मंत्री 48 वर्षीय उमंग सिंघार (Umang Singhar) को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना है. वहीं 38 वर्षीय हेमंत कटारे (Hemant Katare) को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. उमंग सिंघार आदिवासी समाज से जुड़े हैं, वहीं हेमंत ब्राह्मण समाज से हैं.
राज्य की आबादी में ओबीसी की हिस्सेदारी 48 फीसदी है. साल 2003 के बाद से सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) के इस क्षेत्र से चार मुख्यमंत्री हुए हैं. इनमें उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान सीएम मोहन यादव शामिल हैं. मोहन यादव ने 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली है.
प्रदेश में कांग्रेस को महज 66 सीटों पर करना पड़ा संतोष
भारतीय जनता पार्टी ने 17 नवंबर को हुए चुनाव में 230 सीटों में में 163 सीटें जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी. वहीं कांग्रेस को 66 सीटों पर संतोष करना पड़ा. वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी माने जाने वाले जीतू पटवारी इंदौर के राऊ से हाल ही में चुनाव हार गए थे. वह दिसंबर 2018 से मार्च 2020 के बीच कमल नाथ सरकार में मंत्री रहे हैं. वहीं हेमंत कटारे के पिता सत्यदेव कटारे विधानसभा में एलओपी रहे हैं और राज्य के गृह मंत्री भी रह चुके हैं.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









