
चीन को धमकी... कनाडा-मेक्सिको पर टैरिफ बम, ट्रंप के पहले कदम से हिला भारतीय बाजार
AajTak
Donald Trump ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही अपने कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है और सबसे पहले उनके निशाने पर चीन, कनाडा और मेक्सिको आए हैं. China को तो ट्रंप ने टिकटॉक (Tiktok) के बहाने करार झटका दे दिया है.
अमेरिका (America) में फिर से 'ट्रंप राज' की शुरुआत हो गई है. Donald Trump ने देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेकर व्हाइट हाउस में वापसी की है. उन्होंने अपने आगाज के साथ ही चीन समेत कनाडा-मेक्सिको को कड़े तेवर दिखाना भी शुरू कर दिया है. एक ओर जहां ट्रंप ने टिकटॉक (Tiktok) के बहाने चीन (China) को झटका दिया, तो वहीं कनाडा-मेक्सिको पर टैरिफ बम फोड़ने के संकेत भी दे दिए हैं. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पहले भारत को लेकर भी टैरिफ से जुड़े बड़े बयान दे चुके हैं और इस आशंका का असर शेयर बाजार पर मंगलवार को देखने को मिला है. ट्रंप की शपथ के पहले जहां Sensex-Nifty छलांग लगा रहे थे, तो वहीं शपथ के बाद अचानक ये धराशायी नजर आए हैं.
ट्रंप के निशाने पर सबसे आगे चीन अमेरीकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक्शन में नजर आए और उनके निशाने पर सबसे आगे चीन दिखा. दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने चीन (China) को बड़ा झटका देते हुए शर्तें नहीं मनाने पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दे डाली है. उन्होंने टिकटॉक (Tiktok) के बहाने टैरिफ की शर्त रखी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन से हम कम चार्ज करते हैं, चीन पर हम भारी टैरिफ लगा सकते हैं. मेरे आने से पहले चीन ने अमेरिका को कुछ नहीं दिया है और लगातार फायदा उठाया है.
कनाडा-मेक्सिको पर फूट सकता है टैरिफ बम China के बाद डोनाल्ड ट्रंप के राडार पर कनाडा और मेक्सिको नजर आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की तरक्की के लिए सबसे पहले कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही. Donald Trump ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ओवल ऑफिस पहुंचकर अपना विजन पेश किया और कहा कि वे कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगा सकते हैं. हालांकि, ये फैसला लगभग 10 दिन बाद एक फरवरी से लागू हो सकता है और इसका असर ये होगा कि कनाडा-मेक्सिको से अमेरिका आने वाले सामान पर इतने फीसदी दी टैक्स देना होगा.
भारतीय शेयर बाजार क्यों सहमा? अब बताते हैं कि चीन, कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की बात से आखिर भारतीय शेयर बाजार क्यों सहमा है? इससे पहले बता दें कि Trump Oath के बाद मंगलवार को Indian Stock Market ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला था, लेकिन कुछ मिनट में ही ये तेजी गिरावट में तब्दील हो गई. इसके बाद देखते ही देखते BSE Sensex 834 अंक तक फिसलकर 76,137 के स्तर तक पहुंच गया. सेंसेक्स की तरह ही BSE Nifty फिसल गया और 200 अंक से ज्यादा टूटकर ट्रेड कर रहा था. खासतौर पर टेक शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
ये तीन बड़े कारण!
टैरिफ का डर: ट्रंप के आगाज के साथ ही आखिर शेयर बाजार क्यों सहमा? इसके पीछे तीन बड़े कारण हो सकते हैं. इनमें से पहला ये कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने आते ही चीन, कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं और भारत को लेकर भी पहले बयान दे चुके हैं. बता दें कि ट्रंप ने पहले कहा था कि भारत हमारे सामान पर ज्यादा टैरिफ लगा रहा है और अमेरिका भी इसके जवाब में कदम उठा सकता है. अगर ट्रंप ऐसा कदम उठाते हैं, तो ये भारतीय निर्यात के लिए परेशानी वाला साबित हो सकता है.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







