
'चाचा शिवपाल की वापसी से बढ़ेगा जीत का अंतर,' मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव का दावा
AajTak
मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा कि लोगों का बहुत स्नेह और समर्थन मिला है. सपा अच्छे वोटों से चुनाव जीतेगी. जिस क्षेत्र का नेता जैसा होता है, वहां की काया वैसे ही पलटती है. नेताजी ने मैनपुरी के लिए बहुत काम किया है. नेताजी का साथ मेरे साथ है. शिवपालजी का आना हमारे साथ बहुत अच्छा हुआ है.
यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार आज थम गया है. उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और चाचा शिवपाल सिंह यादव के समर्थन जीत का अंतर बढ़ने का दावा किया है. मैनपुरी में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. यहां बीजेपी से रघुराज शाक्य उम्मीदवार हैं, जिन्हें राजनीतिक गलियारों में शिवपाल सिंह यादव का शिष्य माना जाता है.
डिंपल यादव ने कहा कि लोगों का बहुत स्नेह और समर्थन मिला है. सपा अच्छे वोटों से चुनाव जीतेगी. जिस क्षेत्र का नेता जैसा होता है, वहां की काया वैसे ही पलटती है. नेताजी ने मैनपुरी के लिए बहुत काम किया है. नेताजी का साथ मेरे साथ है. शिवपालजी का आना हमारे साथ बहुत अच्छा हुआ है. अब आप देखेंगे कि सपा बहुत अच्छे मतों से जीतेगी, क्योंकि नेताजी का लगातार लोगों से भावनात्मक रिश्ता रहा है. यहां के सभी लोग उनका सम्मान और समर्थन करते हैं.
समाजवाद महिलाओं और बेटियों को बढ़ाने की बात करता
डिंपल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर भी पलटवार किया. डिंपल ने कहा- समाजवाद संपदा और समानता की बात करता है. युवाओं के रोजगार की बात करता है. महिलाओं और बेटियों को बढ़ाने की बात करता है. किसानों और जवानों की बात करता है, ऐसी विचारधारा जो आगे बढ़ाने का काम करें. मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि इस विचारधारा को समर्थन करें. बता दें कि सीएम योगी ने यहां एक सभा में कहा था कि मैनपुरी को समाजवाद नहीं, रामराज्य चाहिए.
मैनपुरी लोकसभा सीट पर लंबे समय से सपा के उम्मीदवार चुने जाते रहे हैं. 10 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.
रामपुर में पुलिस अफसरों पर भेदभाव का आरोप

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









