
चंकी पांडे के घर में तीन सेलेब्रिटी, बोले- 'कॉमेडी शो' जैसा लगता है अपना घर
AajTak
एक घर में 3 सेलिब्रिटीज होने पर चंकी पांडे के घर में किस तरह की बातों पर चर्चा होती है? इसपर चंकी पांडे ने कहा, "जब सिर्फ मैं एक्टर था, तब घर में काम को लेकर कोई बात नहीं होती थी. "
चंकी पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. चंकी पांडे पहले अपनी फैमिली में अकेले एक्टर थे. लेकिन अनन्या पांडे के बॉलीवुड डेब्यू के बाद से चंकी पांडे की फैमिली में स्टार्स की काउंटिंग बढ़ गई है. अनन्या के अलावा चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे भी नेटफ्लिक्स की 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के साथ एक रियलिटी स्टार बन गईं हैं. चंकी पांडे ने बताया कि उनकी फैमिली में 3 स्टार होने से अब उनके घर का माहौल कैसा रहता है.More Related News













