
घर पर हुई फायरिंग के बाद पहली बार दिखीं दिशा पाटनी, बहन खुशबू ने भी दी सेल्फ डिफेंस की सलाह
AajTak
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग हुई थी. ये घटना दो दिन पुरानी है, जिसके बाद दिशा और उनकी बहन खुशबू पहली बार पब्लिकली नजर आई हैं.
एक्ट्रेस दिशा पाटनी पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके बरेली स्थित घर पर दो बदमाशों द्वारा फायरिंग हुई थी. ये घटना दो दिन पहले घटी थी. इस दौरान दिशा या उनकी बहन खुशबू का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था. लेकिन अब वो पहली बार पब्लिकली सामने आई हैं.
फायरिंग के बीच कहां थी दिशा पाटनी?
घर पर हुई फायरिंग के बीच दिशा दरअसल न्यू यॉर्क फैशन वीक इवेंट का हिस्सा बनी थीं उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. वेरोनिका लियोनी के क्रिएशन वाले केल्विन क्लेन कलेक्शन स्प्रिंग 2026 शो में दिशा को खास गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया था. ग्लोबल स्टाइल और एलीगेंस का सिंबल बन चुकीं दिशा इवेंट में शानदार अंदाज में नजर आईं.
उनका लुक इस बार चर्चा का विषय रहा. डीप वी-नेक, स्ट्रैपी, सीक्विन और एम्ब्रॉइडरी वाले मैक्सी ड्रेस में दिशा ने ग्लैमरस और सोफिस्टिकेशन का कमाल कॉम्बिनेशन दिखाया. ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप और ब्लैक हील्स ने उनके लुक को क्लासी टच दिया. शो के दौरान एक्ट्रेस को हॉलीवुड स्टार्स के साथ भी मस्ती-मजाक करते देखा गया.
सुपरमॉडल और एक्ट्रेस कैरोलिन मर्फी और मॉडल सबरीना धॉर्रे एल्बा से उनकी फ्रेंडली चैट ने पूरे माहौल को और हल्का बनाया. केल्विन क्लेन के इस हाई-प्रोफाइल शो में बीटीएस के जंगकुक, लिली कॉलिन्स और क्रिस ब्राइनी जैसे हॉलीवुड और ग्लोबल आइकन्स भी शामिल हुए, जिससे स्टार पावर और बढ़ गई.
फिलहाल दिशा इस वक्त अपने करियर के सबसे रोमांचक दौर में हैं. फैशन वर्ल्ड में ग्लोबल पहचान बनाने के साथ-साथ वो हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हॉलीगार्ड्स' के लिए भी तैयार हो रही हैं. कहना गलत नहीं होगा कि दिशा अब सिर्फ बॉलीवुड की नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल स्टार बनने की राह पर भी हैं.













