गौहर खान ने शेयर किया इफ्तार का फनी वीडियो, हंसी से लोटपोट हुए फैंस
AajTak
एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, उनका ये इफ्तार का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर उनके फैंस काफी रिएक्शन दे रहे हैं.
एक्ट्रेस गौहर खान जानी मानी अभिनेत्री में से हैं. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. गौहर अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी एक वीडियो से सुर्खियों में बनी हुई हैं. गौहर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उनका ये वीडियो इफ्तार के बारे में है, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गौहर ने शेयर किया फनी वीडियो गौहर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "कितने लोग मेरे इस वीडियो से खुद को रिलेट कर सकते हैं" उन्होंने कैप्शन के साथ RAMDAN2021 का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है. अपने कैप्शन के जरिए एक्ट्रेस ने सभी से यह भी पूछा कि रोजा खोलते हुए आप खजूर खाते हैं या पानी पीते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ने हिजाब बांधा हुआ है, जिसमें वे काफी प्यारी लग रही हैं. इस वीडियो में ब्रूनो मार्स के सॉन्ग पर लिप्सिंग करती दिख रही हैं.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












