
गोवा में मलाइका अरोड़ा को अमृता अरोड़ा पर आया गुस्सा, जोर से चिल्लाईं, देखते रहे लोग
AajTak
'मूविंग इन विद मलाइका' पर पहले मलाइका ने खुद को छोटी बहन अमृता से खूबसूरत बताया. ये भी कहा कि उसका पति अमीर है और मैं स्टैंड अप कर रही हूं. वहीं अब मलाइका, अमृता पर चिल्लाती दिख रही हैं. दोनों बहनों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं ने फैंस को हैरान कर दिया है.
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं. अपने शो में मलाइका कभी स्टैंडअप कॉमेडी करती हैं. वहीं कभी वो अपनी लाइफ को लेकर गंभीर बातें शेयर करती हैं. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका, अपनी बहन अमृता अरोड़ा पर नाराज होती नजर आईं. वजह थोड़ी हैरान कर देने वाली है.
बहन पर क्यों भड़कीं मलाइका?
'मूविंग इन विद मलाइका' पर पहले मलाइका ने खुद को छोटी बहन अमृता से खूबसूरत बताया. ये भी कहा कि उसका पति अमीर है और मैं स्टैंड अप कर रही हूं. वहीं अब मलाइका, अमृता पर चिल्लाती दिख रही हैं. 'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका को अपनी बहन अमृता के साथ हॉलीडे पर देखा गया.
शो के प्रोमो में देखा गया कि अमृता और मलाइका गोवा के एक रेस्टोरेंट में लंच करके बाहर निकल रही होती हैं. बाहर निकलते हुए मलाइका को महसूस होता कि उनका फोन उनके पास नहीं है. फोन ना पाकर मलाइका का पारा हाई हो जाता है. मलाइका फोन गुम होने का जिम्मा भी अमृता के सिर फोड़ती हैं. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. बात इतनी आगे बढ़ती है कि अमृता चिढ़ कर मलाइका से उन्हें अकेला छोड़ देने के लिए कहती हैं.
अमृता ने किया डांस
प्रोमो की शुरूआत मलाइका अरोड़ा के डांस होती है. रेस्टोरेंट के अंदर मलाइका को टेबल जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. मलाइका डांस में मस्त होती हैं. वहीं दूसरी ओर अमृता और वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर कर रहे होते हैं. सब बढ़िया चल रहा होता है. इतने में मलाइका, अमृता पर चीखते हुए कहती हैं, 'मेरा फोन, तुमने कुछ किया क्या? प्रैंक है?' अमृता कहती हैं, 'ये प्रैंक नहीं हैं.' अमृता और मलाइका ने लोगों से वीडियो ना बनाने की रिक्वेस्ट भी की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












