
गुस्से में होश खो देता था सेलिना जेटली का पति, हड़पी प्रॉपर्टी-बच्चों से किया दूर, बोलीं वकील
AajTak
सेलिना जेटली की वकील ने कहा कि सेलिना ने बहुत कुछ झेला है और उनके साथ वो व्यवहार हुआ, जिसे कानून में 'क्रूरता' कहा जाता है. उन्होंने कहा कि हाग, गुस्से में होश खो देते थे, चीजें फेंकते, चीजें तोड़ते, कई बार सेलिना के साथ हिंसक व्यवहार करना और ढेर सारी इमोशनल क्रूरता करते थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग के खिलाफ शारीरिक हिंसा की शिकायत दर्ज करने के बाद उनसे तलाक लेने की घोषणा की थी. अब उनकी वकील निहारिका करंजावाला ने मीडिया से बात करते हुए सेलिना द्वारा पीटर पर लगाए गए आरोपों के बारे में खुलकर बात की है.
गुस्से में होश खो देते थे पीटर
रिपब्लिक टीवी से बातचीत में वकील ने कहा कि सेलिना ने बहुत कुछ झेला है और उनके साथ वो व्यवहार हुआ, जिसे कानून में 'क्रूरता' कहा जाता है. निहारिका ने कहा, 'शारीरिक हिंसा के भी कई मामले रहे हैं. मिस्टर हाग गुस्से में होश खो देते थे, चीजें फेंकते, चीजें तोड़ते, कई बार सेलिना के साथ हिंसक व्यवहार करना और ढेर सारी इमोशनल क्रूरता करते थे. जैसा मैंने कहा, एक समानांतर सिविल केस भी चल रहा है जिसमें जबरदस्ती और धोखे से हासिल किए गए गिफ्ट डीड का मामला है.'
बहकाकर हड़पी सेलिना की प्रॉपर्टी
उन्होंने आगे बताया, 'दुर्भाग्य से 2017 में जब सेलिना ने कम समय में एक बच्चे और अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था, पीटर ने उनकी भावनात्मक रूप से टूटी हुई स्थिति का फायदा उठाया और उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली. फिर उन्हें ऑस्ट्रिया के एक बहुत दूरस्थ इलाके में ले जाया गया, जहां की भाषा भी सेलिना को ठीक से नहीं आती थी और कोई ज्यादा जान-पहचान भी नहीं थी, ताकि उन्हें अलग-थलग करके दबाया जा सके.'
सेलिना को 'नौकारानी' कहकर बुलाते थे पति

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












