
गिरफ्तारी के बाद मां के पैर छूकर घर से निकले थे संजय सिंह, परिवार से मिले केजरीवाल
AajTak
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अरेस्ट करने के बाद ईडी की टीम उन्हें दिल्ली स्थित ईडी के हेडक्वार्टर लेकर गई. लेकिन घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां के पैर छुए. वहीं, उनकी मां ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अरेस्ट करने के बाद ईडी की टीम उन्हें दिल्ली स्थित ईडी के हेडक्वार्टर लेकर गई. लेकिन घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां के पैर छुए. वहीं, उनकी मां ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है. वह सच के लिए लड़ता रहा है. उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है. मैं उम्मीद करती हूं कि वह जल्द ही मेरे पास आ जाए. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल संजय सिंह के परिवार से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंच गए हैं. केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद हैं.
ईडी के एक्शन के बाद संजय सिंह की पत्नी ने कहा कि ईडी ने पूछताछ कर घर, कंप्यूटर और दस्तावेजों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. ईडी अधिकारियों पर उन्हें (संजय सिंह को) गिरफ्तार करने का दबाव था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी का ईडी ने हमें कोई कारण नहीं बताया है. उन्हें फर्जी मामले में अरेस्ट किया गया है. हम सभी उसके साथ हैं. पार्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि संजय सिंह ने घर से निकलने से पहले अपनी मां के पैर छूए. साथ ही कहा कि चिंता मत करो, हिम्मत रखो.
ईडी की रेड में अबतक चवन्नी नहीं मिली
परिवार से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक कटटर ईमानदार पार्टी है. ईमानदारी का रास्ता कठिन है. बेईमान हो जाएं, तो समस्या ख़त्म हो जाएगी. कट्टर ईमानदार हैं, इसलिए समस्या है. इन लोगों के पास ईमानदारी का काउंटर नहीं है. इन्होंने हमें बदनाम किया. कभी कहते केजरीवाल ने स्कूल, बिजली, पानी, सड़क, घोटाले में पैसे खाए. इन्हें मेरे खिलाफ़ भ्रष्टाचार में कुछ नहीं मिला. शराब घोटाले में 1000 से ज़्यादा रेड हुई. रेड में अबतक चवन्नी नहीं मिली. लेकिन जबरदस्ती गिरफ्तार कर रहे हैं.
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप
केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह, नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ़ बुलंद आवाज़ है. साथ ही आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सबसे भ्रष्टाचारी प्रधानमंत्री हैं. संसद के अंदर और बाहर प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ़ संजय सिंह बुलंद आवाज़ बने, संजय सिंह के घर में कुछ नहीं मिला है. केजरीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन सफल हुआ तो मोदी जी हार रहे हैं. 2024 तक कई लोग गिरफ्तार होंगे. लेकिन संजय सिंह शेर है. प्रधानमंत्री गिरफ्तार करके हमें डरा नहीं पाएंगे.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










