
गलत ट्रीटमेंट की वजह से चेहरे का हुआ बुरा हाल, एक्ट्रेस ने डॉक्टर को लगाई फटकार
AajTak
रायजा विलसन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लीनिक के बाहर से अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- '@drbhairavisenthil से कल एक सिंपल फेशियल के लिए मिली, उन्होंने मुझे एक फेशियल प्रक्रिया करने को कहा जिसकी मुझे जरूरत नहीं थी और अब ये नतीजा है'.
तमिल सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रायजा विलसन ने गलत ट्रीटमेंट देने की वजह से सोशल मीडिया पर एक स्किन डॉक्टर (डर्मटोलॉजिस्ट) को जमकर फटकार लगाई है. रायजा ने ट्रीटमेंट के बाद अपने चेहरे का बुरा हाल दिखाते हुए डर्मटोलॉजिस्ट को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने इस पोस्ट में डर्मटोलॉजिस्ट का नाम मेंशन करते हुए ये भी बताया कि उन्हें इस ट्रीटमेंट के लिए फोर्स किया गया था. रायजा विलसन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लीनिक के बाहर से अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- '@drbhairavisenthil से कल एक सिंपल फेशियल के लिए मिली, उन्होंने मुझे एक फेशियल प्रक्रिया करने को कहा जिसकी मुझे जरूरत नहीं थी और अब ये नतीजा है'.More Related News













