
खूबसूरत मॉडल को दो साल तक नहीं आए पीरियड्स, महिलाएं इस आदत से रहें बचकर
AajTak
अधिक सोना या कम सोना, दोनों से काफी समस्याएं हो सकती हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व मिस यूनिवर्स राचेल फिंच (former Miss Universe Rachael Finch) ने इंटरव्यू के दौरान अपनी सेहत के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि 12 घंटे की नींद की आदत के कारण उन्हें ईटिंग डिसऑर्डर हो गया था और दो साल तक पीरियड्स भी नहीं आए थे.
महिलाओं को काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे: डिप्रेशन, स्ट्रेस, मोटापा, स्ट्रेस, डायबिटीज आदि. इन शारीरिक समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई मॉडल, पूर्व मिस टीन यूनिवर्स (2006) और किस्ड अर्थ की को-फाउंडर राचेल फिंच (Rachael Finch) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें 2 साल तक पीरियड्स नहीं आए थे. इसका कारण उनकी एक आदत थी. इस आदत के कारण उन्हें ईटिंग डिसऑर्डर का भी सामना करना पड़ा था. जब वे अपने मॉडलिंग के शुरुआती पड़ाव में थीं तब उन्होंने इस परेशानी का सामना किया था. राचेल की येतरह कई महिलाओं को भी यह आदत हो सकती है इसलिए आज से ही उस आदत को छोड़ें.
12 घंटे सोती थीं राचेल
The mirror के मुताबिक, राचेल फिंच ने एक वुमन मैग्जीन 'रोलरकोस्टर जर्नी' को इंटरव्यू देते हुए बताया, मुझे 12 घंटे की नींद लेने की आदत हो गई थी. अपनी इस आदत के कारण मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में मैं काफी अनहेल्दी सिचुएशन से गुजरी थी. मुझे अपनी अनहेल्दी हेल्थ के बारे में सिग्नल मिलने लगे थे क्योंकि मैं शाम 7 से सुबह 7 बजे तक सोती थी.
माना कि हर कोई चाहता है कि वह भी देर तक सोए लेकिन यह मेरे लिए एक वॉर्निंग साइन था. 12 घंटे की नींद से मुझे समझ आने लगा था कि कुछ तो गलत हो रहा है. मैं 12 घंटे की नींद के बाद भी थकान महसूस करती थी. मुझे 2 साल तक पीरियड्स नहीं आए. उस समय मेरा शरीर भी उस तरह काम नहीं कर रहा था, जैसा करना चाहिए. मैं शरीर को उसकी जरूरत के मुताबिक नहीं ढ़ाल पा रही थी. मेरा वजन करीब 57-58 किलो हुआ करता था लेकिन कुछ समय में मेरा वजन 52 किलो हो गया था. लेकिन अगर आज मैं उस समय को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मैंने उस समय कितनी बड़ी गलती की थी.
ईटिंग डिसऑर्डर के बारे में बात करते हुए और लोगों को मोटिवेट करने के लिए राचेल ने पहली बार इंस्टाग्राम पोस्ट से अपनी पर्सनल जर्नी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कैलोरी काउंट करना, निश्चित मात्रा में खाना और अधिक ट्रेनिंग से सेहत को सही रख सकते हैं. मैं अभी पहले से हजार गुना अच्छा महसूस करती हूं.
17 की उम्र में कराए थे ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.










