
खत्म होगी सिनेमा में भाषा की दूरी! INCA में शामिल हुईं 12 फिल्म इंडस्ट्रीज, पढ़ें पूरी डिटेल
AajTak
INCA की शुरुआत के साथ भारत की 12 फिल्म इंडस्ट्री एक मंच पर आईं. जानिए कौन-कौन सी इंडस्ट्री शामिल हैं, INCA का मकसद क्या है और आगे की योजनाएं क्या हैं. इसके लॉन्च इवेंट में मनोज तिवारी, रोहित शेट्टी जैसे स्टार भी शामिल रहे थे.
बुधवार को देशभर के फिल्मी सितारे और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग एक खास मौके पर इकट्ठा हुए. इस मौके पर इंडियन नेशनल सिने अकैडमी (INCA) की शुरुआत की गई. यह एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि इसके जरिए देश की 12 अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज को एक मंच पर लाने वाली एक जॉइंट संस्था बनाई गई है.
हाल ही में इसके लॉन्च इवेंट में एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी ने बताया कि उनकी अब तक कि सुपर हिट फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला था. ये फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. वहीं रोहित शेट्टी ने भी बताया कि वो सालों से फिल्म बना रहे हैं, लेकिन उन्हें एक भी अवॉर्ड नहीं मिला है, उन्हें अवॉर्ड शोज में होस्ट करने जरूर बुलाया जाता है
INCA में कौन-कौन सी फिल्म इंडस्ट्री शामिल हैं?
INCA की शुरुआत मुंबई में हुई, लेकिन यह सिर्फ बॉलीवुड या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है. इसमें भारत की 11 अन्य क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्रीज भी शामिल हैं. इनमें दक्षिण भारत की चार बड़ी फिल्म इंडस्ट्री- तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़- शामिल हैं. पिछले कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने पैन-इंडिया बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और कई मामलों में बॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया है.
तेलुगु सिनेमा से एस. एस. राजामौली की बाहुबली और RRR, सुकुमार की पुष्पा सीरीज और नाग अश्विन की कल्कि 2898 AD जैसी फिल्मों ने देश-विदेश में धूम मचाई है. तमिल सिनेमा से रजनीकांत की जेलर और विजय की मर्सल जैसी फिल्में हिट रहीं.
कन्नड़ सिनेमा से ऋषभ शेट्टी की कांतारा और प्रशांत नील की KGF सीरीज ने पैन-इंडिया पहचान बनाई. वहीं मलयालम सिनेमा से हाल ही में डोमिनिक अरुण की लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा जैसी फिल्मों ने भी अच्छा असर छोड़ा है.













