
संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' के पोस्टर में क्या है खास, जिसे प्रभास ने कहा कल्ट? जानें वजह
AajTak
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास के साथ नई बातचीत में अपनी फिल्म 'स्पिरिट' के चर्चित पोस्टर पर बात की. उन्होंने पोस्टर से जुड़ी एक ऐसी डीटेल बताई, जिसपर कई लोगों का ध्यान नहीं गया.
फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा लगभग दो साल बाद अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' पर काम कर रहे हैं. 'एनिमल' के बाद ये उनका एक और बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसे वो तेलुगू सुपरस्टार प्रभास के साथ बना रहे हैं. वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन इसकी चर्चा तेज हो गई है.
'स्पिरिट' के पोस्टर में क्या था खास?
संदीप रेड्डी वांगा ने नए साल के मौके पर अपनी फिल्म 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर जारी किया था, जो देखने में काफी स्टाइलिश और दमदार था. डायरेक्टर ने प्रभास और फिल्म की हीरोइन तृप्ति डिमरी को एक बेहद अनोखे तरीके से पेश किया था. फैंस को 'स्पिरिट' का पोस्टर काफी खास लगा था. हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास एक साथ बातचीत करने बैठे, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'स्पिरिट' पर बात की.
फिल्म के पोस्टर को देखकर लोगों के मन में कई सारे सवाल खड़े हो रहे थे. कुछ को लग रहा था कि प्रभास सिर्फ ग्लास से ड्रिंक कर रहे हैं. लेकिन डायरेक्टर ने बताया, 'वो 1 लीटर की बोतल है, बस हाथ में पकड़ने से ग्लास जैसी लग रही है. लोग समझ गए कि रेलिंग पर दूसरा ग्लास है और दोनों पति-पत्नी पी रहे हैं.'
कैसे वांगा ने डिजाइन किया 'स्पिरिट' का पोस्टर?
प्रभास ने आगे वांगा से पूछा कि उन्हें फिल्म के पोस्टर का आइडिया आखिर कैसे आया? तो उन्होंने बताया, 'ये पोस्टर फिल्म के एक सीन से काटा हुआ है. मैं सोच रहा था कि बाहुबली के बाद आपको कैसे पेश करूं? कुछ ऐसा होना चाहिए जो जबरदस्त हो.' डायरेक्टर की बात सुनकर प्रभास खुशी से हंसने लगे. उन्होंने 'स्पिरिट' के पोस्टर के लिए कहा, 'ये अभी तक का मेरा बेस्ट पोस्टर है. इसमें कोई शक नहीं. ये एक कल्ट पोस्टर है.'

एक्शन फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में यश ने सभी को हैरान कर दिया है. इस फिल्म को रॉकिंग स्टार यश और वेंकट के. नारायण ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को 2026 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है और यह 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर सामने आते ही फैंस का उत्साह देखने लायक है. इस बीच फिल्म की स्टार कास्ट की फीस की चर्चा भी हो चली है.












