
पवन सिंह... निरहुआ, भोजपुरी सितारों के नाम पर ड्राइवर रखते हैं मनोज तिवारी, सुनकर हैरान कपिल शर्मा
AajTak
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 में पवन सिंह, मनोज तिवारी और निरहुआ की एंट्री. राजनीति, मजाक और डांस से भरपूर एपिसोड का मजेदार प्रोमो सामने आया.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 4 की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में हुई है और हर हफ्ते शो और भी मजेदार होता जा रहा है. कपिल शर्मा के इस कॉमेडी चैट शो में पहले कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे नजर आ चुके हैं. अब आने वाले एपिसोड में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) मेहमान बनकर आएंगे.
इस एपिसोड में खूब मस्ती, मजेदार किस्से और जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा. साथ ही, दिनेश लाल यादव से उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल भी पूछे जाएंगे.
शो के प्रोमो में क्या दिखा?
लेटेस्ट प्रोमो में कपिल शर्मा, दिनेश से पूछते हैं कि उन्होंने राजनीति में कदम मनोज तिवारी को देखकर रखा या रवि किशन से प्रेरित होकर. कपिल कहते हैं- मनोज भैया राजनीति में आए, उनके बाद दिनेश भैया और पवन भैया भी आ गए. तो दिनेश, आपने राजनीति में आने का फैसला मनोज भैया को देखकर किया या रवि भैया को देखकर?
इस पर दिनेश जवाब देते हैं- रवि भैया को भी इन्हीं ने लाया है. तभी मनोज तिवारी मजाक में कहते हैं- अब ये बात वो मानें तब ना.
प्रोमो में पवन सिंह यह भी बताते हैं कि अगर किसी कपड़े को पहनकर उनका दिन खराब जाता है, तो वह उस कपड़े को दोबारा नहीं पहनते. उन्होंने यह भी कहा कि वह काले रंग से दूरी बनाकर रखते हैं, जिस पर सब हंसने लगते हैं क्योंकि मनोज तिवारी उस वक्त काले कपड़ों में नजर आते हैं.

एक्शन फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में यश ने सभी को हैरान कर दिया है. इस फिल्म को रॉकिंग स्टार यश और वेंकट के. नारायण ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को 2026 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है और यह 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर सामने आते ही फैंस का उत्साह देखने लायक है. इस बीच फिल्म की स्टार कास्ट की फीस की चर्चा भी हो चली है.












