
खतरों के खिलाड़ी 11: स्टंट करते हुए निक्की तंबोली का रोते-रोते हुआ बुरा हाल, देखें प्रोमो
AajTak
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी खतरनाक स्टंट्स पर बेस्ड है. कुछ समय से शो के प्रोमो देखने को मिल रहे है. अब निक्की तंबोली का प्रोमो सामने आया है, जिसमें वे रोती-रोती डर का सामना करती दिख रही हैं.
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी खतरनाक स्टंट्स पर बेस्ड है. कुछ समय से शो के प्रोमो देखने को मिल रहे है. यह तो सच है कि प्रोमो देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे, शो के कंटेस्टेंट्स खुद स्टंट देखकर हैरान हैं. शो का अब नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें खतरों के खिलाड़ी 11 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली डर का सामने करती दिख रही हैं. उनका यह प्रोमो फैंस को भी बेहद दिलचस्प लग रहा है. निक्की से पहले हमें अर्जुन बिजलानी और दिव्यांका त्रिपाठी का प्रोमो देखने को मिला था. निक्की तंबोली का डर से हुआ बुरा हाल यह प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. प्रोमो में शो के होस्ट रोहित शेट्टी कहते हैं- ये निक्की तंबोली नहीं, चीखी तंबोली है' वीडियो में देखा जा सकता है स्टंट करने के दौरान निक्की का डर से बुरा हाल हो रहा है, वहीं वे चीख-चीख कर रोती नजर आईं. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि निक्की को देखने के बाद अर्जुन बिजलानी सहित बाकी के कंटेस्टेंट्स भी डर जाते हैं.More Related News













