
क्या होती है फ्रंट रनिंग? जिसे लेकर SEBI ने लिया क्वांट MF पर एक्शन... ये शेयर धड़ाम
AajTak
Quant Mutual Fund House पर फ्रंट रनिंग के मामले की मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) जांच कर रही है और इसे लेकर कई ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया गया है.
मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) पर सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी तक हुई है. इस एक्शन का असर सोमवार को बाजार खुलते ही उन शेयरों पर दिखाई दिया है, जिनमें क्वांट एमएफ की बड़ी हिस्सेदारी है और ये भरभराकर टूटे हैं. सेबी ने म्यूचुअल फंड पर ये कार्रवाई दरअसल फ्रंट रनिंग (Front-Running) मामले में की है. आइए जानते हैं क्या होती है फ्रंट रनिंग और किन शेयरों पर दिखा कार्रवाई का असर...
ऐसे की जाती है फ्रंड रनिंग
पहले बात कर लेते हैं फ्रंट रनिंग (Front-Running) की, जिसे लेकर क्वांट म्यूचुअल फंड पर सेबी ने तगड़ा एक्शन लिया है. फ्रंट रनिंग एक ऐसा गैर-कानूनी तरीका है, जिससे फंड मैनेजर को आने वाले बड़े ट्रेड के बारे में पहले से पता होता है और इस आधार पर वे पहले ऑर्डर करते हैं और मुनाफा कमाते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो ये शेयरों में तेजी का लाभ लेते हुए तेजी से मोटी कमाई करने का अवैध तरीका है.
इसमें बड़े सौदों के बारे में पहले से जानकारी होने के चलते ये सौदे से पहले खुद की पोजीशन बना लेते हैं. यानी डील से पहले ही कम भाव पर खरीदारी कर लेते हैं. इसके बाद जब डील होती है, तो शेयर के बढ़े दाम पर पोजीशन काट कर कमाई कर लेते हैं, मतलब बढ़े हुए भाव पर शेयरों की बिक्री करके जोरदार मुनाफा कमाकर निकल जाते हैं.
मुंबई और हैदराबाद में हुई छापेमारी!
मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने इस फ्रंट रनिंग को आधार बनाते हुए क्वांट म्यूचुअल फंड पर जांच शुरू की है और बिजनेस टुडे पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई और हैदराबाद में चलाए गए कंपनी के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया है. SEBI की जांच को लेकर Quant ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह सेबी के सवालों का जवाब दे रहे हैं. हम सभी तरह से आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे, नियमित और जरूरत के मुताबिक सेबी को डेटा मुहैया करना जारी रखेंगे.

TCS Q3 Results: आ गया देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का रिजल्ट, मुनाफा घटा... फिर भी डबल डिविडेंड का ऐलान
TCS Q3 Results: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा 14% गिरकर 10,720 करोड़ रुपये रहा है.












