
'क्या हम सभी ट्रांसजेंडर्स को रिस्की घोषित कर देंगे?', ब्लड डोनेशन बैन पर SC की अहम टिप्पणी
AajTak
सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) ऐश्वर्या भाटी ने इन प्रतिबंधों का बचाव करते हुए कहा कि यह निर्णय चिकित्सकों की ओर से रक्त की गुणवत्ता और उपयुक्तता के आधार पर लिया गया है. उन्होंने कहा, 'कोई यह नहीं कह सकता कि रक्तदान करना उसका अधिकार है. इस मुद्दे को स्वास्थ्य के नजरिए से देखना होगा.'
भारत के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ट्रांसजेंडर्स, सेक्स वर्कर्स और LGBTQ+ समुदाय के लोगों की ओर से रक्तदान पर लगे प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अहम टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा, 'मुद्दा यह है कि क्या हम सभी ट्रांसजेंडरों को 'जोखिमभरा' करार दे रहे हैं? और इस तरह से परोक्ष रूप से पूरे समुदाय को कलंकित कर रहे हैं? क्या हम एक अलग-थलग समूह बना रहे हैं? इससे तो एक सामाजिक कलंक पैदा होता है.'
सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) ऐश्वर्या भाटी ने इन प्रतिबंधों का बचाव करते हुए कहा कि यह निर्णय चिकित्सकों की ओर से रक्त की गुणवत्ता और उपयुक्तता के आधार पर लिया गया है. उन्होंने कहा, 'कोई यह नहीं कह सकता कि रक्तदान करना उसका अधिकार है. इस मुद्दे को स्वास्थ्य के नजरिए से देखना होगा.'
कोर्ट ने पूछा- इसका समाधान क्या है? जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस कोटिश्वर सिंह की बेंच ने सवाल किया कि अगर रक्त की आवश्यकता रखने वाले व्यक्ति को स्थिति और संभावित जोखिम की पूरी जानकारी दे दी जाए, तब क्या यह प्रतिबंध सही रहेगा? इस पर ASG ने जवाब दिया कि यह रक्त सीधे ब्लड बैंकों में जाता है, इसलिए सावधानी बरती जाती है. कोर्ट ने फिर ASG से पूछा कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे भेदभावपूर्ण 'बहिष्कार' न हो और चिकित्सकीय चिंताओं से भी समझौता न किया जाए.
'इसका उद्देश्य किसी को कलंकित करना नहीं'
ASG ने कहा कि ये दिशानिर्देश सुरक्षित रक्त की उपलब्धता के हित में हैं और व्यक्तिगत अधिकारों का हनन नहीं करते. उन्होंने यह भी कहा कि यह समूह कई देशों में उच्च जोखिम समूह के तौर पर देखा जाता है, जब तक कि हाई लेवल की टेस्टिंग न हो. उन्होंने कहा कि अगर इसे जनस्वास्थ्य के नजरिये से देखा जाए, तो स्पष्ट हो जाएगा कि इसका उद्देश्य किसी को कलंकित करना नहीं है.
कोर्ट ने कहा- विशेषज्ञों से करें चर्चा

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









