
क्या ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपये दिए? खुद दिया जवाब
AajTak
ममता कुलकर्णी पर आरोप लगे कि किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये दिए थे. इस दावे पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना ये गलत आरोप है. उनके पास इतने पैसे नहीं हैं. उनके सारे बैंक अकाउंट सीज किए गए हैं.
कभी शोबिज में अपनी अदाओं से सबको क्लीन बोल्ड करने वाली ममता कुलकर्णी ने अब संन्यास ले लिया है. सालों तक वो इंडस्ट्री और लाइमलाइट से दूर रहीं. फिर 24 साल बाद इंडिया लौटीं तो महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई गईं. लेकिन उनके महामंडलेश्वर बनने पर लोगों को खुशी कम और निराशा ज्यादा हुई. कई साधु-संतों ने भी ममता के खिलाफ आवाज उठाई.
ममता के पास नहीं पैसे
हालांकि बाद में किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने उन्हें इस पद से बर्खास्त कर दिया. ममता पर आरोप लगे कि किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये दिए थे. इसमें कितनी सच्चाई है, ममता ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना ये गलत आरोप है. उनके पास इतने पैसे नहीं हैं. 10 करोड़ तो दूर की बात है उनके पास 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं.
10 करोड़ देने पर तोड़ी चुप्पी
ममता ने 'आपकी अदालत' शो में कहा- मेरे पास 10 करोड़ क्या, 1 करोड़ भी नहीं हैं. सरकार ने मेरे बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं. आपको मालूम नहीं है मैं किस तरह से रह रही हूं. मेरे पास पैसे नहीं हैं. यूं ही मेरे आंसू नहीं निकलते हैं. मैंने काफी त्याग किया है. किसी से 2 लाख उधार लिए, क्योंकि गुरुजी को दक्षिणा देनी होती है. ममता ने बताया कि उनके तीन अपार्टमेंट जर्जर हालत में हैं, उनमें दीमक लग गए हैं. क्योंकि वे पिछले 23 साल से बंद पड़े थे.
इंडिया लौटने पर वो बोलीं- मैं 23 साल तक इंडिया नहीं आई थी. मैंने संकल्प लिया था जिसने मुझपर आरोप लगाया वो पहले कोर्ट केस पहले खत्म होना चाहिए. तभी मैं हिंदुस्तान में पैर रखूंगी. पब्लिसिटी के लिए ममता कुलकर्णी का नाम केस में डाला गया. मैंने 23 साल तप किया है. 3-3 महीने अन्न त्यागा था. मैंने हठ योग का पालन कर आदिशक्ति को मेरे सामने आने के लिए विवश किया था. मैंने आदिशक्ति को कहा जब तक तू नहीं आएगी, अन्न नहीं खाऊंगी. 5 दिन मैं बिना पानी के रही. 15वें दिन भगवती के दर्शन हुए.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











