
क्या प्रतीक के लिए धड़कने लगा है नेहा का दिल, फीलिंग्स या गेम प्लान?
AajTak
शो में नेहा ने मिलिंग गाबा के साथ कनेक्शन बानकर एंट्री की थी. दोनों की काफी अच्छी दोस्ती भी देखने को मिली. लेकिन मिलिंद शो में ज्यादा कुछ करते हुए देखे नहीं गए, जिसके बारे में करण जौहर ने उन्हें बताया भी था कि वो दिख नहीं रहे हैं. मिलिंद का कमजोर गेम देखने के बाद ही नेहा ने अचानक उनसे अपना कनेक्शन तोड़कर प्रतीक संग अपना नया कनेक्शन बना लिया.
नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल के कनेक्शन ने बिग बॉस का टेंपरेचर हाई किया हुआ है. शो में प्रतीक संग नेहा की नजदीकियां हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही हैं. नेहा कभी प्रतीक संग फ्लर्ट करती हुई नजर आती हैं, तो कभी उन्हें बॉडी मसाज देते हुए देखी जाती हैं. लेकिन जब बात कोई फैसला लेने की आती है तो नेहा प्रतीक के खिलाफ भी चली जाती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि प्रतीक के लिए नेहा की फीलिंग्स सच्ची हैं या फिर ये उनका कोई गेम प्लान है?More Related News













