
क्या धुरंधर में मेजर मोहित शर्मा का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह? डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
AajTak
फिल्म धुरंधर के निर्देशक आदित्य धार ने साफ किया है कि फिल्म मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी पर आधारित नहीं है. यह बयान उन अफवाहों को खत्म करता है जो फिल्म की कहानी को मेजर मोहित शर्मा से जोड़ रही थीं. मेजर मोहित शर्मा 2009 में शहीद हुए और मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किए गए थे.
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर का हाई-ऑक्टेश एक्शन ट्रेलर पिछले हफ्ते ही रिलीज किया गया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कहानी किस आर्मी जवान से प्रेरित है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि फिल्म की कहानी मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी पर आधारित है. अब फिल्म डायरेक्टर आदित्य धार ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
आदित्य ने तोड़ी चुप्पी
आदित्य धर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि फिल्म उनकी जिंदगी पर बेस्ड है या नहीं. उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक ट्वीट के रिप्लाई में कहा कि- सर, हमारी फिल्म धुरंधर बहादुर मेजर मोहित शर्मा AC(P) SM की जिंदगी पर आधारित नहीं है. ये एक आधिकारिक स्पष्टीकरण है. अगर हम भविष्य में उन पर कोई बायोपिक बनाएंगे, तो इसे परिवार की पूरी सहमति और सलाह के साथ, और उनके बलिदान और विरासत का पूरा सम्मान करते हुए बनाएंगे.
आदित्य ये जवाब उस ट्वीट के रिप्लाई में किया जहां कहा गया कि अफवाहों को देखते हुए परिवार सच जानने के इंतजार में हैं. इन चर्चाओं ने परिवार को परेशानी में डाल दिया है, क्योंकि फिल्म बनने से पहले उनसे कोई बातचीत नहीं की गई, ना ही परमिशन ली गई. हालांकि अब आदित्य के इस क्लेरिफिकेशन ने मेजर के परिवार को राहत की सांस दे दी है.
कौन थे मेजर मोहित शर्मा?
मेजर मोहित शर्मा शहीद हो गए थे और 2009 में उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. पहले एक इंटरव्यू में, जो लेफ्टिनेंट कमांडर बिजय नायर के यूट्यूब चैनल पर हुआ था, मधुर शर्मा ने अपने भाई के अंडरकवर मिशन के बारे में बताया था.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












