
कौन है वो पाकिस्तानी स्टार, जिसने कहा, औरत मर्दों के कपड़े नहीं धो सकती तो शादी न करें
AajTak
हरीम शाह को पहली बार पहचान तब मिली जब उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में बनाई अपनी वीडियो को शेयर किया था. इस वीडियो में हरीम शाह को पूरे ऑफिस में चहलकदमी करते हुए पीएम की कुर्सी पर बैठते देखा गया था. इसके बाद खूब बवाल भी हुआ था. लोगों ने मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता जताई थी.
भारत में भले ही टिकटॉक बैन हो गया हो, लेकिन दुनिया के अलग-अलग देशों में आज भी यह छाया हुआ है. टिकटॉक का इस्तेमाल कर आज भी कई लोग स्टार बन रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान की हरीम शाह. काफी समय से हरीम पाकिस्तानी खबरों में छाई हुई हैं. 2.1 मिलियन की फैन फॉलोइंग वाली हरीम शाह तेजी से फेम पा रही हैं.
More Related News













