
कौन खरीदेगा ‘पवन हंस’? कई कंपनियों ने जताई खरीदने की इच्छा!
AajTak
सार्वजनिक क्षेत्र की हेलीकॉप्टर ऑपरेटर कंपनी पवन हंस के निजीकरण के लिए सरकार ने ‘Expressions Of Interests-EOI' (रुचि पत्र) आमंत्रित किए थे, अब दीपम का कहना है कि पवन हंस को खरीदने में कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है. जानें पूरी बात...
सार्वजनिक क्षेत्र की हेलीकॉप्टर ऑपरेटर कंपनी पवन हंस के निजीकरण के लिए सरकार ने ‘Expressions Of Interests-EOI' (रुचि पत्र) आमंत्रित किए थे, अब दीपम का कहना है कि पवन हंस को खरीदने में कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है. जानें पूरी बात... दीपम को मिले कई EOI निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि पवन हंस के लिए उसे विभिन्न कंपनियों से EOI मिले हैं. सरकार के विनिवेश कार्यक्रम का जिम्मा इसी विभाग के पास है.More Related News













