
'कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है...', जब बाजीगर बना देवदास, आइकॉनिक हैं ये डायलॉग्स
AajTak
शाहरुख जिस शिद्दत और इमोशंस से साथ अपने डायलॉग्स बोलते हैं, वो अपने आप में ही बेमिसाल है. शाहरुख के कई ऐसे आइकॉनिग डायलॉग्स हैं, जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड का बादशाह बना दिया. किंग खान के बर्थडे पर आज शाहरुख खान के कुछ आइकॉनिक डायलॉग्स याद करते हैं, जिन्हें थिएटर में सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे.
Shah Rukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान...एक ऐसा नाम जिसने बॉलीवुड को रोमांस करना सिखाया. शाहरुख जब स्क्रीन पर रोए तो फैंस की आंखें भी नम हो गईं और जब मुस्कुराए तो लाखों में फैंस खुशी से झूमने लगे. शाहरुख बॉलीवुड के एक ऐसे सितारे हैं, जिनकी चमक से फिल्म इंडस्ट्री रौशन है.
ये हैं शाहरुख के आइकॉनिक डायलॉग्स
शाहरुख ने हिंदी सिनेमा को प्यार करना सिखाया, किरदार में खो जाना सिखाया. बाजीगर हो या फिर देवदास शाहरुख ने हिंदी सिनेमा को कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं. शाहरुख ने अपनी हर एक फिल्म में अपने किरदार को इतनी सच्चाई से निभाया है कि उनका अंदाज और दमदार एक्टिंग लोगों के जहन में बस गया.
शाहरुख जिस शिद्दत और इमोशंस से साथ अपने डायलॉग्स बोलते हैं, वो अपने आप में ही बेमिसाल है. शाहरुख के कई ऐसे आइकॉनिग डायलॉग्स हैं, जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड का बादशाह बना दिया. किंग खान के बर्थडे पर आज शाहरुख खान के कुछ आइकॉनिक डायलॉग्स याद करते हैं, जिन्हें थिएटर में सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे.
- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे शाहरुख खान की ये ऐसी फिल्म है, जिसे बच्चे-बच्चे ने देखा और पसंद किया. इस फिल्म में शाहरुख के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. - बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सैनोरिटा. - अगर ये तुझे प्यार करती है तो पलटकर देखेगी...पलट....पलट!
- बाजीगर शाहरुख की बाजीगर ने उनके करियर को नई ऊड़ान दी. इस फिल्म में शाहरुख का यादगार डायलॉग था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












