
कोलकाता रेप-मर्डर केस: देशभर में चल रही रेजिटेंड डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, कल क्राइम सीन पर पहुंचेगी CBI टीम
AajTak
ये खौफनाक वारदात 8-9 अगस्त की रात की है, जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी. इस डॉक्टर की उम्र 31 वर्ष थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या, मौत से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई है. इसमें बताया गया है कि पीड़िता की गला घोंटकर हत्या की गई थी. उससे पहले उसका बलात्कार किया गया था.
कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले में देशभर में चल रही डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी. बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के संगठनों की मांग मान ली हैं.
जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद हड़ताल में शामिल FORDA ने बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में पत्र में लिखी सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है. केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के लिए अनुरोध के अनुसार FORDA समिति का हिस्सा होगा, जिस पर 15 दिनों के भीतर काम शुरू हो जाएगा. मंत्रालय से जल्द ही आधिकारिक सूचना दी जाएगी. इसलिए हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया है.
सीबीआई को सौंपी गई मामले की जांच
इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने केस को सीबीआई को सौंप दिया है. यानी अब मामले की जांच बंगाल पुलिस नहीं, बल्कि सीबीआई करेगी. कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, और बयानों के दस्तावेज बुधवार सुबह 10 बजे तक सीबीआई को सौंप दिया जाए. कोर्ट इस पूरे केस में निगरानी करेगी. सीबीआई समय-समय पर कोर्ट में रिपोर्ट देगी और पीड़ित परिवार को खतरा महसूस हो तो सुरक्षा देने के आदेश भी कोर्ट ने दिए हैं.
कोर्ट से आदेश मिलते ही सीबीआई ने मामले में दोबारा केस दर्ज किया है. बुधवार को दिल्ली से सीबीआई के अफसर कोलकाता पहुंचेंगे. इसके बाद फोरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात का दौरा करेंगे. इससे पहले कोलकाता पुलिस ने केस की जांच कर रही एसआईटी को मजबूत करने के लिए एक तेज तर्रार अफसर को शामिल किया था. हालांकि प्रदर्शनों और पीड़ित परिवार की मांग पर कोर्ट ने मामला सीबीआई को सौंप दिया.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










