
कोलकाता कांड के बाद पुलिस और सिस्टम के आगे बेटियां हताश... नवरात्रि मनाते देश में 'दानव' का अंत कब?
AajTak
अगस्त का महीना चल रहा है. अक्टूबर आने वाला है. तीन अक्टूबर से देश में नवरात्र शुरू होगी. नवदुर्गा, दुर्गा पूजा, नवरात्रि के वो पवित्र दिन जब पूरे देश में सबसे ज्यादा आस्था का रंग पश्चिम बंगाल में ही दिखता है. लेकिन इस बार महिलाएं, बेटियां सब चाहती हैं कि दुर्गा प्रतिमा के साथ बेटियों की सुरक्षा का स्वरूप भी तैयार हो और विसर्जन उस दानवी सोच का हो, जिसकी वजह से एक बेटी की जान गई.
कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है. डॉक्टरों से लेकर आम जनता तक सड़कों पर है. हर कोई पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है. वहीं कोलकाता की ममता बनर्जी सरकार लगातार निशाने पर है. सीबीआई मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने जा रही है. कारण, इस जंघन्य अपराध में मुख्य आरोपी के साथ किसी और के होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है. शक है कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कुछ छिपाया है. सुप्रीम कोर्ट तक ने प्रिंसिपल की भूमिका पर सवाल उठाया है.
ऐसे में बंगाल की सरकार और सिस्टम दोनों पर सवालों का घेरा है. हर किसी की मांग है कि जिस पश्चिम बंगाल में शक्ति की देवी दुर्गा को विशेष रूप से पूजा जाता है, जहां देवी दुर्गा की आराधना में नौ दिन तक आस्था के रंग में राज्य रंग जाता है, वहां उस दानव रूपी सोच का अंत हो, जिसके खौफ से खुद कलियुग में भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर के ड्रेस पर भय का लाल रंग घिरा हुआ है. मां दुर्गा की आरती करके सब भयों को दूर करने की कामना करने वाले पश्चिम बंगाल को अब इंतजार है कि इंसाफ की मोमबत्तियां बार बार ना जलानी पड़ें.
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज के तीसरे फ्लोर के सेमिनार रूम में 8-9 अगस्त की रात वीभत्स घटना के बाद से पसरे हुए खौफ को खत्म करने वाली शक्ति की जरूरत है. बेटियों को देवी और शक्ति स्वरूप मानकर आशीर्वाद लेते देश में उन्हें डर और बंदिशों के पिंजरों से आजादी दिलानी है. आने वाली नवरात्र तक क्या स्वतंत्रता की सुरक्षा देकर देवी पूजन के बंगाल में दानवी सोच का का अंत होगा?
नवरात्रि को लेकर बंगाल में शुरू हो चुकीं तैयारियां
दरअसल, अगस्त का महीना चल रहा है. अक्टूबर आने वाला है. तीन अक्टूबर से देश में नवरात्र शुरू होगी. नवदुर्गा, दुर्गा पूजा, नवरात्रि के वो पवित्र दिन जब पूरे देश में सबसे ज्यादा आस्था का रंग पश्चिम बंगाल में ही दिखता है. अभी से मां दुर्गा की प्रतिमाओं को तैयार करने की शुरुआत भी हो चुकी है. अभी प्रतिमा का रूप तैयार होना शुरू हुआ है, फिर रंग भरा जाएगा. फिर नवरात्रि पर पूजन होगा. फिर विसर्जन होगा. लेकिन इस बार महिलाएं, बेटियां सब चाहती हैं कि दुर्गा प्रतिमा के साथ बेटियों की सुरक्षा का स्वरूप भी तैयार हो और विसर्जन उस दानवी सोच का हो, जिसकी वजह से एक बेटी की जान गई और लाखों करोड़ों बेटियों के दिल में भय घर कर गया.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.







