
कोरोना: देश में बीते एक दिन में 8,481 एक्टिव केस हुए कम, 30,773 नए मरीज, 309 मौतें
AajTak
Corona in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38,945 कोविड मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना के नए मामले एक दिन पहले यानी शनिवार को जारी आंकड़ों की तुलना में 13.7% कम हैं. वहीं, इस दौरान 309 कोविड मरीजों की मौत हुई है.
Covid-19 in India Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. बीते एक दिन में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) में कई दिनों बाद इजाफा देखने को मिला है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38,945 कोविड मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 309 कोविड मरीजों की मौत हुई है.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











