
कोबरा कांड: एल्विश यादव को मिली जमानत, 5 दिन बाद लुक्सर जेल से निकलेंगे बाहर
AajTak
यूट्यूबर एल्विश यादव सांपों के जहर की सप्लाई करने के आरोप में फंसे हैं. हालांकि एल्विश के पेरेंट्स ने बेटे को बेकसूर बताया है. सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स और फैंस की आर्मी यूट्यूबर को सपोर्ट कर रही है. अब इस केस में एल्विश यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई है. एल्विश आर्मी ये गुडन्यूज सुनकर काफी खुश है.
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव सांप और सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में फंसे हैं. शुक्रवार को उनकी जमानत पर NDPS की लोअर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट से एल्विश को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है. 5 दिन लुक्सर जेल में काटने के बाद अब वो घर लौटेंगे. ये खबर सुनते ही एल्विश आर्मी के बीच जश्न का माहौल है.
क्या बोले एल्विश के वकील?
एल्विश के वकील प्रशांत राठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने कोर्ट को कहा एल्विश को इस केस में झूठा फंसाया गया है. उनके पास से NDPS एक्ट का कोई पदार्थ बरामद नहीं हुआ था. राहुल, जिसके पास से पुलिस को जहर मिला था, उसे पहले ही बेल मिल चुकी है.
एल्विश पर बड़े आरोप
एल्विश को कोबरा कांड केस में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप है यूट्यूबर रेव पार्टियों में सांप और उनके जहर को सप्लाई करते हैं. इतना ही नहीं एल्विश पर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी इल्जाम लगा. नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. आदेशानुसार उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया था. खबरें हैं पुलिस पूछताछ में एल्विश ने कबूल किया कि वो सांपों के जहर की सप्लाई करते थे.
पेरेंट्स ने एल्विश को बताया है निर्दोष

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












