
कोटा के बाद ग्रेटर नोएडा में होगा देश का बड़ा कोचिंग हब, योगी सरकार ने लिया फैसला
AajTak
YEIDA City Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में विकसित हो रही यीडा सिटी में हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस की भरमार होने वाली है। कई बड़े संस्थान यहां पर अपने कैंपस स्थापित करने वाले हैं। यीडा सिटी को हायर एजुकेशन के गढ़ के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा में एजुकेशन हब बनाने का फैसला लिया है. अब यूपी का ग्रेटर नोएडा राजस्थान के कोटा की तरह एजुकेशन हब के रूप में जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि ग्रेटर नोएडा में यीडा सिटी तैयारी की जाएगी, जिसमें बड़े-बड़े संस्थान स्थापित किए जाएंगे.
ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण द्वारा विकसित हो रही यीडा सिटी में हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट स्थापित होंगे. देश विदेश के कई बड़े संस्थान यहां पर अपने कैंपस स्थापित करने वाले हैं. यीडा सिटी को हायर एजुकेशन के गढ़ के रूप में यमुना प्राधिकरण विकसित करेगा. इस सिटी को कोटा की तर्ज पर कोचिंग एरिया के रूप में स्थापित किया जाएगा. यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22E और सेक्टर 17 और 10 सेक्टर्स में हायर एजुकेशन संस्थान स्थापित किए जाएंगे.
ये बड़े संस्थान पहले से नोएडा में मौजूद
दरअसल, यमुना सिटी में हायर एजुकेशन को स्थापित करने के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है. यहां पर प्राधिकरण सेक्टर 17 और सेक्टर 22ई में एजुकेशन हब स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए देश के नामी हायर एजुकेशन संस्थाओं के लिए यहां पर सेक्टर स्थापित किया जा रहे हैं. जबकि गलगोटियास यूनिवर्सिटी और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थान यहां पर पहले से ही स्थापित हैं.
कोटा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा यीडा सिटी
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण में हायर एजुकेशन के लिए सेक्टर 22ई में चार सेक्टर, वी सेक्टर 17 में चार और दो सेक्टर रेजिडेंशियल सेक्टर में आवंटित किए गए हैं. यमुना सिटी में हायर एजुकेशन के लिए देश और विदेश के बड़े संस्थान यहां पर निवेश करेंगे. सीईओ ने बताया कि एमडीआई गुड़गांव ने भी यहां 100 एकड़ जमीन मांगी है. गुड़गांव के एमडीआई इंस्टिट्यूट के प्रबंधक के द्वारा यमुना सिटी में विकास को देखने के बाद हायर एजुकेशन संस्थान स्थापित करने के लिए 100 एकड़ जमीन के सेक्टर की मांग की गई है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










