
कॉमेडी के सरताज एक साथ, आएगा धमाकेदार शो, कपिल के OTT जाने का मिलेगा फायदा?
AajTak
मैडनेस मचाएंगे के हिट होने की एक और वजह इसका द कपिल शर्मा शो से क्लैश ना होना है. क्योंकि इस बार कपिल ने टीवी को छोड़ ओटीटी का रुख किया है. ऐसे में दूसरे कॉमेडी शोज को टीवी पर राज करने का अच्छा खासा मौका मिल गया है.
टीवी की दुनिया में एक धमाकेदार शो की एंट्री होने वाली है. इंडिया के टॉप कॉमेडियंस एकसाथ आकर मैडनेस का ओवरडोज देने वाले हैं. सोनी टीवी पर आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट करने आ रहे इस शो का नाम है मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे. जितना हंगामेदार शो का टाइटल है, उससे कहीं ज्यादा ये शो खास होने वाला है. क्योंकि यहां पर एक, दो नहीं बल्कि कॉमेडियन की फौज आपको एंटरटेन करने आएगी.
नया कॉमेडी शो, मचेगी मैडनेस 9 मार्च से शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे कॉमेडी की महफिल सजेगी. हुमा कुरैशी होंगी कॉमेडी की मालकिन. देश को हंसाने और मस्ती मचाने 8 धुरंधर शो पर आएंगे. इनमें इंदर सहानी, परितोष त्रिपाठी, हर्ष गुजराल, गौरव दुबे, केतन सिंह, हेमांगी कवि, कुशल बद्रिके, अंकिता श्रीवास्तव, स्नेहिल मेहरा के साथ शो में मैडनेस की सारी हदें पार होंगी. सेलेब्रिटी की टांग खिंचाई का सेगमेंट भी रखा गया है. शो के अभी तक के प्रोमो को लोगों ने काफी पसंद किया है. मुनव्वर फारुकी, अरबाज खान और सोहेल खान संग शो में ढेर सारी मस्ती हुई.
सबसे खास बात है कि शो में शामिल किए गए स्टैंडअप कॉमेडियंस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आजकल वैसे भी सेलेब्रिटीज की इंस्टा फैंडम का बोलबाला है. उसके सहारे ही टीवी शोज को टीआरपी मिल रही है. ऐसे में मेकर्स का सोशल मीडिया के सेंसेशनल पर्सनैलिटीज को शो में बुलाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
कपिल का OTT टर्न हुमा के शो को बनाएगा हिट? मैडनेस मचाएंगे के हिट होने की एक और वजह इसका द कपिल शर्मा शो से क्लैश ना होना है. क्योंकि इस बार कपिल ने टीवी को छोड़ ओटीटी का रुख किया है. ऐसे में दूसरे कॉमेडी शोज को टीवी पर राज करने का अच्छा खासा मौका मिल गया है. क्योंकि कपिल के होते हुए ऐसा होना तो असंभव सा था. फैंस की पसंद हमेशा से कपिल का शो रहा है.
लेकिन इस बार व्यूअर्स को कपिल को देखने के लिए नेटफ्लिक्स पर जाना पड़ेगा. हुमा कुरैशी के शो को कपिल के ओटीटी पर जाने की वजह से टीआरपी में यकीनन फायदा मिलने वाला है. शो के प्रोमोज प्रॉमिसिंग हैं, देखना होगा शो ऑनएयर होने के बाद फैंस को कितना पसंद आता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











