
कॉमेडियन मल्लिका दुआ की मां का कोरोना से निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
AajTak
कुछ समय पहले ही मल्लिका दुआ, उनके पिता विनोद दुआ और मां पद्मावती दुआ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. ऐसे में मई के महीने में विनोद दुआ और पद्मावती को हालत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. 7 जून को विनोद दुआ अस्पताल से घर वापस आए थे. पत्नी के जाने की खबर विनोद ने फेसबुक पर देते हुए लिखा, 'चिन्ना अब नहीं रहीं.'
कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी मां पद्मावती दुआ को खो दिया है. शुक्रवार रात पद्मावती दुआ ने अपनी आखिरी सांस ली. पद्मावती दुआ को चिन्ना दुआ के नाम से जाना जाता था. वह पेशे से एक रेडियोलाजिस्ट थीं और पत्रकार विनोद दुआ की पत्नी थीं. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद पद्मावती दुआ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मल्लिका दुआ की मां का हुआ निधनMore Related News













