
कैसे Instagram Influencers के लिए 'रील्स हॉटस्पॉट' बनती जा रही है रामनगरी अयोध्या!
AajTak
22 जनवरी से पहले 15 जनवरी को गर्भ गृह में राम लला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. इस बीच यहां उन लोगों की भी काफी संख्या बढ़ रही है, जो रील बनाना पसंद करते हैं.
मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम तक यूपी का अयोध्या चर्चा में है. मौजूदा वक़्त में यहां काफी चहल पहल देखने को मिल रही है. ध्यान रहे कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होना है जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. बताया ये भी जा रहा है कि 22 जनवरी से पहले यानी 15 जनवरी को गर्भ गृह में राम लला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा.
यूं तो नई अयोध्या में सब मंगल ही मंगल है. मगर सोशल मीडिया के इस दौर में, अयोध्या से जुड़ी जिस चीज पर इस वक़्त बात होनी चाहिए. वो है हाथों में मोबाइल फ़ोन पकड़े नई उम्र के युवाओं की संख्या.
जी हां सही सुना आपने. इस वक़्त अयोध्या गुलजार है ऐसे युवाओं से, जो हाथों में स्मार्ट फ़ोन पकड़े अपनी रील्स के लिए, कंटेंट के नाम पर अयोध्या का चप्पा चप्पा नाप रहे हैं.
पूरी अयोध्या में घूमकर जिस शिद्दत से युवा जगह-जगह रील बना रहे हैं. कहना गलत नहीं है कि इन्हें भले ही अयोध्या के विकास से ज्यादा कोई मतलब न हो. लेकिन इन्हें अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की चिंता पूरी है.
चाहे वो अयोध्या का लता चौक हो या फिर राम की पैड़ी. दशरथ महल से लेकर सरयू तट तक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की भारी भीड़ है. और ये स्थान उनके लिए रील्स का नया हॉटस्पॉट बन गए हैं.
यहां लोग फिल्मी गानों से लेकर भजन तक पर रील बना रहे हैं. ऐसा कर युवा ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स जुटाने की कोशिश में हैं. हालांकि अयोध्या के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लोग रील बनाना काफी पसंद करते हैं.

आधार ऑथेंटिकेशन, वेरिफिकेशन का एक प्रोसेस होता है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होता है. इस प्रोसेस के तहत कोई भी एलिजिबल एजेंसी ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को इनीशिएट कर सकती है, जिसके बाद UIDAI की एजेंसी उन डिटेल्स और बायोमैट्रिक डिटेल्स को वेरिफाई करती है. वेरिफिफिकेशन कंप्लीट होने पर रिक्वेस्ट इनीशिएट करने वाली एजेंसी को जानकारी दी जाती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

माइनस 30 डिग्री की हड्डियां जमाने वाली ठंड के बीच कई दिनों से भूखे लोग लोग अपनी मौत का इंतजार कर रहे थे. साउथ अमेरिका के एंडीज पर्वत के किसी अनजान जगह पर फंसे उनलोगों के पास क्रैश हुए प्लेन के मलबे और अपने दोस्तों और परिवार की डेड बॉडी के अलावा कुछ नहीं था. तापमान खून जमा देने वाली थी. पेट की भूख से लोगों की जान निकल रही थी. आखिरकार थक कर उन्होंने इंसानियत को छोड़कर अपने मरे हुए साथियों की डेड बॉडी से मांस खाकर अपने आपको जिंदा रहना मुनासिब समझा.

Apple MacBook Air M4 पर इस समय आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं, जिसमें फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर शामिल हैं. 13.6-inch के Liquid Retina डिस्प्ले और M4 प्रोसेसर के साथ ये लैपटॉप वीडियो एडिटिंग, प्रोफेशनल वर्क और स्टडी के लिए परफेक्ट है. कुल मिलाकर, यह डिवाइस पावरफुल फीचर्स और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आता है. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.