कैसे Instagram Influencers के लिए 'रील्स हॉटस्पॉट' बनती जा रही है रामनगरी अयोध्या!
AajTak
22 जनवरी से पहले 15 जनवरी को गर्भ गृह में राम लला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. इस बीच यहां उन लोगों की भी काफी संख्या बढ़ रही है, जो रील बनाना पसंद करते हैं.
मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम तक यूपी का अयोध्या चर्चा में है. मौजूदा वक़्त में यहां काफी चहल पहल देखने को मिल रही है. ध्यान रहे कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होना है जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. बताया ये भी जा रहा है कि 22 जनवरी से पहले यानी 15 जनवरी को गर्भ गृह में राम लला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा.
यूं तो नई अयोध्या में सब मंगल ही मंगल है. मगर सोशल मीडिया के इस दौर में, अयोध्या से जुड़ी जिस चीज पर इस वक़्त बात होनी चाहिए. वो है हाथों में मोबाइल फ़ोन पकड़े नई उम्र के युवाओं की संख्या.
जी हां सही सुना आपने. इस वक़्त अयोध्या गुलजार है ऐसे युवाओं से, जो हाथों में स्मार्ट फ़ोन पकड़े अपनी रील्स के लिए, कंटेंट के नाम पर अयोध्या का चप्पा चप्पा नाप रहे हैं.
पूरी अयोध्या में घूमकर जिस शिद्दत से युवा जगह-जगह रील बना रहे हैं. कहना गलत नहीं है कि इन्हें भले ही अयोध्या के विकास से ज्यादा कोई मतलब न हो. लेकिन इन्हें अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की चिंता पूरी है.
चाहे वो अयोध्या का लता चौक हो या फिर राम की पैड़ी. दशरथ महल से लेकर सरयू तट तक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की भारी भीड़ है. और ये स्थान उनके लिए रील्स का नया हॉटस्पॉट बन गए हैं.
यहां लोग फिल्मी गानों से लेकर भजन तक पर रील बना रहे हैं. ऐसा कर युवा ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स जुटाने की कोशिश में हैं. हालांकि अयोध्या के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर भी लोग रील बनाना काफी पसंद करते हैं.
Telegram CEO Pavel Durov ने फ्रांस में गिरफ्तारी के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर कुछ कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने हाल में हुए पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त पर उन्होंने खुद फ्रांस की अथॉरिटीज की मदद की थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मालमा.
सोशल मीडिया पर एक चायवाला मशहूर हो रहा है. ये चायवाला अमृतसर का है, जिसकी एक कप चाय की कीमत 100 रुपये है. आप हैरान होंगे कि भला कोई एक कप चाय की कीमत 100 रुपये कैसे ले सकता है. लेकिन इस चाय के इंग्रिडेंट्स में सिर्फ चाय पत्ती, दूध और चीनी नहीं हैं. वीडियो में चायवाला बादाम, गुलाब की पंखुड़ियां, इलायची और मक्खन डालकर चाय बनाते हुए दिखाया गया है.
DUSU Election 2024 Schedule Out: दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. DUSU चुनाव के मतदान 27 सितंबर को होंगे और 28 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. DUSU केंद्रीय पैनल चुनावों के लिए, नामांकन पत्र नॉर्थ कैंपस में स्थित मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सिंह के कार्यालय में जमा किए जाने चाहिए.
कई बार मुश्किल के वक्त इंसान ऐसी चीजें कर जाता है, जो सामान्य स्थिति में सोचना भी मुमकिन नहीं लगता. उस वक्त इंसान के अंदर एक अलग तरह की ताकत और हिम्मत आ जाती है. जिससे हम अनहोनी को भी मुमकिन बना देते हैं.कुछ ऐसी ही बातों को सच साबित किया एक बेटी ने. जिसने अपनी मां को बचाने के लिए कुछ ऐसा किया कि लोगों को यकीन ही नहीं हुआ.