
कैप्टन अमरिंदर सिंह का पंजाब सीएम पद से इस्तीफा, TMC में आए बाबुल सुप्रियो और मुश्किल में सोनू सूद, बड़ी खबरें
ABP News
सोनू सूद अब बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. आयकर विभाग ने उन पर 20 करोड़ की आयकर चोरी का आरोप लगाते हुए उनके चैरिटी ट्रस्ट द्वारा विदेशी चंदा अधिनियम एक्ट के नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है.
1. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अपने करीबी विधायकों के साथ बैठक की. इसके बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्ताफा सौंप दिया. इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है, मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं." https://bit.ly/3Am8c3F
2. पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अपने तेवर कड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जिसे सीएम बनाना है बनाए, लेकिन अगर सिद्धू को चेहरा बनाया जाएगा तो वो इसका विरोध करेंगे. उन्होंने सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जनरल कमर जावेद बाजवा का ‘दोस्त‘ बताया. https://bit.ly/3hHv5Y8
