
'केजरीवाल को न दवा मिल रही, न घर का खाना', जेल में आलू-पूड़ी खाने के दावे पर AAP का बयान
AajTak
नवरात्री में अंडे खाने के बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोप पर आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की शुगर कम करने के लिए उनकी डाइट केयरफुली बनाई गयी डाइट है. इसमें कार्बहाईड्रेट्स, प्रोटीन और फैट का बैलेंस है. केजरीवाल घर में डाइट के हिसाब से खाना खाते थे. तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल फ्लक्चुएट हो रहा है.
आम आदमी पार्टी (AAP) की लीडर आतिशी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दे रहा है. जेल में उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रची गई है. केजरीवाल के घर के खाने को रोकने की कोशिश की जा रही है. ED ने झूठ बोला है कि अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहें हैं.
आतिशी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को डॉक्टर द्वारा बताया गया लो-केलोरी स्वीटनर ही दिया जा रहा है. BJP वाले किसी भी डायबिटीज डॉक्टर से पूछ लें कि मरीज को केला या टॉफी रखने का सुझाव दिया जाता है. ED झूठ बोल रही है कि वो आलू-पूड़ी खा रहें हैं. सिर्फ नवरात्री वाले दिन आलू-पूड़ी का प्रसाद खाया था.
उन्होंने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल ने नवरात्रि के पहले दिन आलू-पूड़ी खाई थी. क्या प्रसाद भी नहीं खाने देंगे? अरविंद केजरीवाल 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं.
'केजरीवाल के खिलाफ अफवाह...'
आतिशी ने कहा कि इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम के तहत केजरीवाल स्पेशल डाइट ले रहे थे लेकिन 21 मार्च से इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम रुक गया है. अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 300 से ऊपर बना हुआ है. वो जेल से इंसुलिन मांग रहें हैं लेकिन उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए ED और तिहाड़ जेल द्वारा मना किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने आतिशी को नोटिस भेजा, बीजेपी जॉइन ना करने पर जेल भेजे जाने की धमकी का लगाया था आरोप

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










