
केंद्र ने गुजरात को रेमडेसिविर की 1.65 लाख डोज दी, बंगाल को सिर्फ 32 हजार, TMC सांसद का दावा
AajTak
टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्विटर पर एक लिस्ट शेयर कर दावा किया है कि केंद्र सरकार ने बंगाल को रेमडेसिविर के सिर्फ 32 हजार डोज ही दिए हैं, जबकि गुजरात को 1.65 लाख डोज दिए गए हैं.
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संजीवनी साबित हो रही रेमडेसिविर को लेकर राजनीति भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट कर दावा किया है कि केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर के बंटवारे को लेकर बंगाल के साथ पक्षपात किया है. उनका दावा है कि सरकार ने गुजरात को रेमडेसिविर के 1.65 लाख डोज दिए, लेकिन बंगाल को सिर्फ 32 हजार डोज ही दिए गए हैं. उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक लिस्ट भी शेयर की है. MO-SHA HATE Bengal. @MamataOfficial asked Centre to not divert oxygen produced in State. We are being penalised for forward planning. Now Centre allots only 32000 vials of #Remdesivir to Bengal, one-fifth of Gujarat (165000). Gujarat to receive 2nd highest doses in country. pic.twitter.com/Yft538TKGH टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने रविवार को ट्विटर पर एक लिस्ट शेयर की. इस लिस्ट में 21 से 30 अप्रैल के बीच केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर के इंजेक्शन की सप्लाई को लेकर जानकारी है. इस लिस्ट को शेयर कर उन्होंने केंद्र सरकार पर रेमडेसिविर के बंटवारे को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया.
झारखंड के लातेहार जिले के भैंसादोन गांव में ग्रामीणों ने एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति गांव में आकर लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो घंटे में अधिकारी सुरक्षित गांव से बाहर निकल सके.

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.

दावोस में भारत वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इस संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से खास बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि AI को लेकर भारत की क्या योजना और दृष्टिकोण है. भारत ने तकनीकी विकास तथा नवाचार में तेजी लाई है ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके. देखिए.

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एमआईएम के टिकट पर साढ़े पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली सहर शेख एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही उनका बयान विवादास्पद हुआ, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान धार्मिक राजनीति से जुड़ा नहीं था. सहर शेख ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और वे उस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करतीं.








