
कृष्णा अभिषेक पर जब मामा गोविंदा हुए थे मेहरबान, पहली परफॉर्मेंस याद कर कॉमेडियन हुए इमोशनल
AajTak
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने खुद का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पहली परफॉर्मेंस के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. कृष्णा का कहना है कि साल 2005 में उन्होंने मलाइका अरोड़ा संग स्टेज पर परफॉर्म किया था. अमित जी को ट्रिब्यूट दिया था. सोशल मीडिया पर कृष्णा का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैन्स संग वह अपने कुछ थ्रोबैक मोमेंट्स भी शेयर करते हैं. इस बार कॉमेडियन ने खुद का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मलाइका अरोड़ा संग स्टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. कृष्णा अभिषेक का कहना है कि साल 2005 में पहली बार उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिला था. मामा गोविंदा और सुनील शेट्टी के साथ मलाइका परफॉर्म करने वाली थीं, लेकिन कृष्णा अभिषेक को मौका मिल गया. कॉमेडियन की यह पहली परफॉर्मेंस थी जो उन्होंने खूब एन्जॉय की थी.
कृष्णा ने शेयर किया वीडियो कृष्णा अभिषेक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है कि देखो मुझे क्या मिला है. साल 2005 की मेरी पहली स्टेज परफॉर्मेंस की क्लिप. जयपुर में एक इवेंट हुआ था. अमित जी को हम सभी ने ट्रिब्यूट दिया था. उस समय मैं काफी एक्साइटेड औह नर्वस था. लेकिन फिर मैंने अच्छी तरह परफॉर्म किया. मुझे लगता है कि मलाइका अरोड़ा का शो मेन था, मामा और सुनील शेट्टी सर साथ में परफॉर्म करने वाले थे और फिर मुझे चांस दे दिया गया. इस वीडियो के लिए शुक्रिया. यह वीडियो मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा.
कृष्णा अभिषेक के इस वीडियो क्लिप पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. रेड हार्ट इमोजी और फायर इमोजी बनाकर उनकी परफॉर्मेंस पर प्यार लुटा रहे हैं. कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक ने पॉपुलर कॉमेडियन 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे थे. लेकिन जब शो का नया सीजन शुरू हुआ तो कृष्णा अभिषेक ने इस शो से किनारा कर लिया.
आजकल कृष्णा अभिषेक 'बिग बॉस' के शो में नजर आ रहे हैं. हर वीकेंड रविवार के दिन कृष्णा अभिषेक उन एविक्टेड कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करेंगे जो घर से बाहर आएंगे. साथ ही उनके साथ कुछ गेम्स भी खेलेंगे. कृष्णा अभिषेक इनकी गलतियां गिनाते और क्लास लगाते भी नजर आएंगे. इनके अलावा शेखर सुमन भी नजर आएंगे. बीते वीकेंड तो शेखर सुमन घर के अंदर गए थे. वहां, कंटेस्टेंट्स संग बातचीत की थी. साथ ही उनका मजाक भी थोड़ा उड़ाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












