
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 के लिए शाहिर ने किया था सुप्रिया को राजी, फोन कर कहा था ये
AajTak
शाहिर शेख ने कहा- जब मैंने शो के तीसरे सीजन के बारे में सुना तो मैं बहुत एक्साइटेड हुआ. जैसे ही मुझे पता चला मैंने सुप्रिया मां को कॉल किया और कहा कि आपको ये शो करना ही है, आप मना नहीं कर सकती. कोई बहाना नहीं.
टीवी शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. शो में शाहिर शेख, एरिका फर्नांडिस और सुप्रिया पिलगांवकर जैसे सितारे लीड रोल में होंगे. सभी स्टार्स शो के तीसरे सीजन के लिए एक्साइटेड हैं. सुप्रिया को शो का तीसरा सीजन करने के लिए शाहिर ने मनाया था. शाहिर शेख ने सुप्रिया को किया था शो के लिए तैयार पिंकविला की खबर के मुताबिक, शाहिर शेख ने इस बारे में कहा- जब मैंने शो के तीसरे सीजन के बारे में सुना तो मैं बहुत एक्साइटेड हुआ. जैसे ही मुझे पता चला मैंने सुप्रिया मां को कॉल किया और कहा कि आपको ये शो करना ही है, आप मना नहीं कर सकती. कोई बहाना नहीं. क्योंकि ऐसे कुछ चांसेज थे कि वो ये शो न करें क्योंकि उन्होंने कुछ और साइन किया हुआ था. मैंने वास्तव में वो हक जताया जो सिर्फ देव का था ईश्वरी पर...सुप्रिया ने इसे ये कहते हुए पूरा किया- नहीं नहीं पहला हक तुम्हारा ही है, देव का बाद में है.More Related News













