
किसान आंदोलन से जियो को पंजाब-हरियाणा में झटका, लाखों सब्सक्राइबर घटे
AajTak
नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन ने पंजाब और हरियाणा में टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स की संख्या में बड़ा उलट-फेर किया है. इसकी वजह से दोनों राज्य में रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर की संख्या घटी है तो वहीं इसका फायदा एयरटेल और वी को मिला है. जानें कितनी बदली किसकी तकदीर...
एक पुरानी कहावत है कि जब किसी एक का नुकसान होता है तो दूसरे को उसका फायदा मिलता है. नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन ने पंजाब और हरियाणा में यही किया है. इसकी वजह से दोनों राज्य में रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर की संख्या घटी है तो वहीं इसका फायदा एयरटेल और वी को मिला है. जानें कितनी बदली किसकी तकदीर... जियो के घटे 5 लाख सब्सक्राइबर दूरसंचार नियामक TRAI के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर की संख्या नवंबर में 94.48 लाख थी जो दिसंबर में घटकर 89.07 लाख रह गई. वहीं राज्य में एयरटेल के नवंबर में 49.56 लाख सब्सक्राइबर थे जो दिसंबर में बढ़कर 50.79 लाख हो गए. जबकि वी (Vodafone Idea) के सब्सक्राइबर की संख्या 80.23 लाख से बढ़कर 80.42 लाख हो गई.More Related News













