)
कितनी खतरनाक हैं होवित्जर तोपें जिन्हें खरीद रही भारतीय सेना, मार्च तक फाइनल हो जाएगी 8 हजार करोड़ की डील
Zee News
Indian Army Howitzer Guns Deal: ATAGS एक अत्याधुनिक 155 मिमी/52 कैलिबर होवित्जर है जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भारत फोर्ज और टाटा समूह के सहयोग से स्वदेशी रूप से विकसित किया है.
Howitzer Guns for Indian Army: भारतीय सेना 307 एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) होवित्जर की खरीद के साथ अपनी मारक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करने के लिए तैयार है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना दिवस से पहले अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस विकास की पुष्टि करते हुए कहा कि 8,000 करोड़ रुपये का यह सौदा मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः

हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.