
कार्तिक आर्यन ने पूछा सलमान खान से सवाल, 'अगर एक्टर न होते तो क्या कर रहे होते?'
AajTak
अभिनेता ने हाल ही में बिग बॉस के सेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जहां उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान से मुलाकात की और फिल्मों व काम के बारे में बातचीत भी की.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' रिलीज होने वाली है. वह इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं. अभिनेता ने हाल ही में बिग बॉस के सेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जहां उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान से मुलाकात की और फिल्मों व काम के बारे में बातचीत भी की. सेट से जुड़े एक सूत्र ने दोनों अभिनेताओं के बीच हुई एक रोमांचक बातचीत का खुलासा किया है. सूत्र के अनुसार, "सलमान खान इस बारे में बात कर रहे थे कि अगर वह अभिनय में नहीं होते तो क्या करते? जिस पर उन्होंने कहा कि अगर वह अभिनेता नहीं होते तो निर्देशक बनते."

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












