
कार्तिक आर्यन के घर बजेगी शहनाई, बहन की होने वाली है शादी! निभाएंगे बड़े भाई जिम्मेदारी
AajTak
खबर है कि कार्तिक आर्यन की बहन, डॉक्टर कृतिका तिवारी की शादी इसी साल दिसंबर में ग्वालियर में होने वाली है. वो अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद इस खास मौके पर परिवार के साथ समय बिताने के लिए तैयार हैं. कृतिका की शादी के लिए रस्में दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है.
एक जबरदस्त गुडन्यूज सुनने को मिली है. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के घर शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है. खबर है कि उनकी बहन डॉक्टर कृतिका तिवारी की शादी होने वाली है. इसको लेकर वो बेहद एक्साइटेड हैं. परिवार के इस बड़े और खास मौके ने आर्यन हाउस में खुशियों का माहौल बना दिया है.
कब होगी शादी?
पिंकविला की रिपोर्ट कहती है कि अपनी प्यारी बहन के बेहद करीब माने जाने वाले कार्तिक शादी की हर तैयारी में खुद शामिल हो रहे हैं. कृतिका की शादी इसी साल दिसंबर के महीने में होगी. शादी की सभी रस्में उनके होम टाउन ग्वालियर में ही की जाएंगी. हालांकि अभी तक शादी की सही तारीख का पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि रस्में दिसंबर के पहले ही हफ्ते में शुरू हो जाएंगी.
'परिवार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. कार्तिक अपनी बहन से बहुत प्यार करते हैं और इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने अगले महीने का अपना कामकाजी शेड्यूल भी ध्यान से इस तरह प्लान किया है कि वो इस खास मौके पर परिवार के साथ पूरी तरह मौजूद रह सकें और साथ ही उनका काम भी प्रभावित न हो.'
बहन संग है गहरा बॉन्ड
कार्तिक कई बार बता चुके हैं कि उनकी बहन कृतिका उनके लिए सिर्फ परिवार नहीं, बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड भी हैं. शादी का ये वक्त कार्तिक के लिए और भी खास होगा क्योंकि व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेकर वो पूरी तरह फैमिली टाइम एंजॉय करेंगे.













